रांची : विधानसभा में विपक्षी भाजपा का शोर-शराबा थम नहीं रहा है़ विधानसभा का मॉनसून सत्र चौथे दिन भी हो-हंगामा में डूबा रहा़ बुधवार को सदन बिना विपक्षी भाजपा विधायकों के चला़ भाजपा ने पहली और दूसरी पाली में स्पीकर द्वारा चार विधायकों को निलंबित किये जाने को लेकर सदन का वॉक आउट किया. भाजपा के विधायक निलंबन वापस करने पर अड़े थे.
हालांकि आजसू के दो विधायक सदन में मौजूद रहे. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने विपक्षी भाजपा विधायकों की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही चलायी. स्पीकर ने कहा कि आज सुबह गांधी दर्शन के चार पन्ने पढ़ कर आया हू़ं. पहले ब्लड प्रेशर की दवा रात में लेते थे, आज सुबह ही लेकर आया हू़ं. मुझे आज कुछ कहना ही नहीं है.
कार्यवाही चलने दीजिए, सर्वसम्मत रास्ता निकाला जायेगा. भाजपा के मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने स्पीकर से आग्रह किया कि विधायकों का निलंबन वापस लिया जाये़ हम शिक्षा के इस्लामीकरण का मामला उठा रहे हैं. हमारी आवाज दबायी जा रही है.
वॉकआउट के बाद सभी विधायक बाहर सीढ़ियों पर बैठकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे. सीढ़ियों पर ही एक डमी सदन आयोजित हुआ. विधायकों ने सर्वसम्मति से सदन में नेता का चुनाव किया. भानु प्रताप शाही अध्यक्ष की भूमिका में दिखे. शाही ने अध्यक्षीय भाषण को पढ़ा और इसके ऊपर विधायकों ने चर्चा में भाग लिया. भानु प्रताप शाही ने कहा कि हमारी लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगी. विधायकों ने अध्यक्ष के निर्णय पर सवाल खड़े किये और कहा कि उन्होंने सरकार के इशारे पर इस कृत्य को किया है. निलंबित विधायकों ने धरना भी दिया़