18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Monsoon Session LIVE : झारखंड विधानसभा में बीजेपी ने की नियोजन नीति रद्द करने की मांग

रांची न्यूज : झारखंड विधानसभा में हंगामे के बीच 4,684.93 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश हुआ. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने अनुपूरक बजट पेश किया. इसके पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन का विरोध किया और सदन में जय श्री राम का जयघोष किया.

लाइव अपडेट

नियोजन नीति रद्द करने की मांग

झारखंड विधानसभा में जब 2 बजे के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्षी दल बीजेपी ने नियोजन नीति रद्द करने की मांग की. बीजेपी विधायकों का आरोप है कि सरकार निर्णय लेकर पलट गयी है.

पेश हुआ अनुपूरक बजट

झारखंड विधानसभा में हंगामे के बीच वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने 4,684.93 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया. इसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. बीजेपी विधायकों ने नमाज के लिए कमरा आवंटन का जमकर विरोध किया. इससे सदन की कार्यवाही काफी देर के लिए बाधित रही. स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने इन्हें समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे हंगामा करते रहे. इसी शोरगुल के बीच वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने अनुपूरक बजट पेश किया.

जय श्री राम, हर-हर महादेव का जयघोष

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सोमवार को बीजेपी विधायकों ने सत्र शुरू होने से पहले ही ढोलक व झाल लेकर कीर्तन करना शुरू कर दिया. वे विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन रद्द करने की मांग कर रहे थे. सदन कार्यवाही शुरू होने के बाद भी वे हंगामा करने लगे और जय श्री राम, हर-हर महादेव का जयघोष किया. स्पीकर के मना करने के बाद भी वे नहीं माने.

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पढ़ा हनुमान चालीसा

झारखंड विधानसभा के बाहर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने हनुमान चालीसा पढ़ा. उधर, बीजेपी के विधायकों ने ढोलक व झाल बजाकर नमाज के लिए कमरा आवंटन को लेकर विरोध दर्ज कराया.

मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में विधायक सीएम से करेंगे सवाल

झारखंड विधानसभा में आज सोमवार को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी होंगे. लंबे अंतराल के बाद सदन में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल कार्यसूची में शामिल है. इस सत्र में विधायक मुख्यमंत्री से नीतिगत सवाल करेंगे.

विशेष चर्चा की हुईथी मांग

सोमवार को दूसरी पाली में कुछ खास विधायी कार्य नहीं थे. ऐसे में ज्वलंत विषय पर विशेष चर्चा कराये जाने की मांग पक्ष-विपक्ष की ओर से हुई थी.

महंगाई व रोजगार पर विशेष चर्चा

आज सोमवार को दूसरी पाली में महंगाई व रोजगार पर विशेष चर्चा होगी. अगले दिन यानी सात सितंबर को अनुपूरक पर विशेष चर्चा होगी. कार्यमंत्रणा समिति की तीन सितंबर को हुई बैठक में पक्ष-विपक्ष ने इस विषय पर चर्चा के लिए सहमति बनायी थी.

नमाज के लिए कमरा आवंटन का विरोध

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही बीजेपी के विधायकों ने नमाज के लिए कमरा आवंटन को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया. ढोलक व झाल बजाकर विधायकों ने ये आवंटन रद्द करने की मांग की. इस मौके पर बीजेपी विधायक विरंची नारायण, समरी लाल, मनीष जायसवाल, अमर कुमार बाउरी, शशिभूषण मेहता समेत अन्य विधायक मौजूद थे.

Jharkhand Assembly Monsoon Session LIVE, रांची न्यूज : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सोमवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. राज्य सरकार सदन में 5000 करोड़ रुपये के आसपास का अनुपूरक बजट पेश कर सकती है. वित्तीय वर्ष 2021-2022 का यह पहला अनुपूरक बजट होगा. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में विधायक मुख्यमंत्री से नीतिगत सवाल करेंगे. इधर, बीजेपी विधायकों ने नमाज के लिए कमरा आवंटन को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें