रांची : झारखंड में बिहार से ढाई गुने से भी अधिक लोगों ने खुदकुशी की है. झारखंड में 1646 लोगों ने विभिन्न कारणों से आत्महत्या की है. देश में आत्महत्या की हुई घटनाओं का यह 4.4 फीसदी है. बिहार में 642 लोगों ने आत्महत्या की है. यह कुल आंकड़ा का महज 0.5 फीसदी है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने वर्ष 2019 की रिपोर्ट जारी की है.
देश में वर्ष 2019 के दौरान 9783 पुरुषों ने आत्महत्या की है. इनमें 29092 वैसे लोग थे, जो रोज-कमाने खाने वाले थे. 1439 लोग ऐसे थे, जिनका खुद का कारोबार था, जबकि 11599 लोग बेरोजगार थे. 44493 महिलाओं ने आत्महत्या की है. इनमें 21359 घरेलू महिलाएं, 4772 स्टूडेंट और 3467 रोज कमाने-खाने वाली महिलाएं शामिल हैं.
वर्ष 2019 में 4289 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है. सड़क हादसों में 2019 में 4289 लोगों की जान चली गयी है. इनमें 4.8 फीसदी की मौत हाइवे व 13.9 फीसदी की मौत ओवरटेक करने के दौरान हुई. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने ये आंकड़े जारी किये हैं.
Also Read: पारा शिक्षकों की नौकरी अब 60 वर्ष, जानिये अब कितना मिलेगा मानदेय
Posted By : Guru Swarup Mishra