Jharkhand Naxal News: बुढ़मू के सुमू जंगल में रविवार शाम 7:00 बजे टीएसपीसी उग्रवादियों और झारखंड जगुआर व रांची पुलिस की मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से 40 राउंड गोलियां चलीं. बताया जाता है कि टीएसपीसी के दस्ते में जोनल कमांडर विक्रम महतो, गुरुदेव, रामगढ़ का एरिया कमांडर रंजीत महतो तथा विनोद महतो उर्फ मुरारी सहित अन्य उग्रवादी शामिल थे. हालांकि, पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में पुलिस ने 777 कारतूस, सात वाकी-टॉकी, कारतूस रखने का दो पाउच आदि बरामद किये हैं. बताया जाता है कि उग्रवादी ईंट भट्ठा संचालक से लेवी लेने के लिए आये हुए थे.
एसएसपी किशोर कौशल को टीएसपीसी उग्रवादियाें के बुढ़मू इलाके में आने की गुप्त सूचना मिली थी़ उसी सूचना पर उन्होंने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को टीम गठन करने का निर्देश दिया. ग्रामीण एसपी ने खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में टीम गठित कर की़, जिसमें एसएसपी की क्यूआरटी, एसटीएफ को पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया. पुलिस द्वारा घेर लिये जाने की जानकारी मिलने के बाद उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू की. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग खड़े हुए. गौरतलब है कि 12 जनवरी को भी बुढ़मू में ही मुठभेड़ हुई थी. उस दौरान 19 कारतूस, एक देसी राइफल, कारतूस रखनेवाला पाउच, 25 खोखे बरामद किये गये थे.
Also Read: Jharkhand News: संताल में जनता का झामुमो से मोह भंग : बाबूलाल मरांडी