28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पुलिस और इनामी मिसिर बेसरा के बीच मुठभेड़, पुलिस ने 20×40 फीट के बंकर को किया ध्वस्त

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गुरुवार को मिसिर बेसरा का बेस कैंप ध्वस्त कर दिया. वह 20 गुणा 40 के बंकर में रह रहा था. बंकर में लाइट की सुविधा से लेकर दैनिक जरूरत का हर सामान मौजूद था

चाईबासा जिला के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित एक जंगल में चार वर्षों बाद पहली बार भाकपा माओवादी नक्सली संगठन सेंट्रल कमेटी और एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस की ओर से झारखंड जगुआर की टीम शामिल थी. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. इसके बाद मिसिर बेसरा अपने दस्ता के सदस्यों के साथ पीछे हट गया.

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गुरुवार को मिसिर बेसरा का बेस कैंप ध्वस्त कर दिया. वह 20 गुणा 40 के बंकर में रह रहा था. बंकर में लाइट की सुविधा से लेकर दैनिक जरूरत का हर सामान मौजूद था. इसके अलावा वहां मोर्टार, विस्फोटक सहित अन्य हथियार और नक्सली साहित्य भी मिले हैं. हालांकि, पुलिस अधिकारियों की ओर से अभी पूरे मामले का खुलासा किया जाना बाकी है.

पुलिस के अनुसार, मिसिर बेसरा कभी सामने नहीं आता था. वह हमेशा सुरक्षा घेरा में रहता था. बेस कैंप में जिस जगह मिसिर बेसरा रहता था, उसके चारों और लैंड माइंस बिछी रहती थी. चार वर्षों बाद सीआरपीएफ के सहयोग से पहली बार पुलिस मिसिर बेसरा के बेस कैंप तक पहुंची.

सुरक्षा बलों को देखते ही मिसिर बेसरा और उसके दस्ते में शामिल नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गयी. मिसिर बेसरा को घेरने के लिए पुलिस ने गुरुवार से अभियान और तेज कर दिया है. जानकारी के अनुसार, कोल्हान के जंगल में सेंट्रल कमेटी के नक्सली मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी, असीम मंडल सहित अन्य बड़े नक्सलियों के होने की सूचना पर पुलिस 11 जनवरी 2023 से विशेष रूप से अभियान चला रही है. अब तक पुलिस को सबसे अधिक नुकसान नक्सलियों द्वारा लगाये गये आइइडी से हुआ है. बावजूद पुलिस ने नक्सलियों को ट्रैक करते हुए उनके मुख्यालय को ध्वस्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें