Jharkhand Naxal News (रांची) : झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश एवं महाराष्ट्र में 100 से अधिक नक्सली वारदातों का मास्टरमाइंड प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ मनीष उर्फ बुढ़ा आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया. बिहार को छोड़ अन्य राज्यों में प्रशांत बोस पर एक करोड़ का इनाम है. शुक्रवार को सरायकेला के कांड्रा क्षेत्र से इनकी गिरफ्तारी की खबर है. इनके साथ इनकी पत्नी शीला मरांडी को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, प्रशांत बोस की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है.
एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस पिछले दो दशक से पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल से लेकर गिरिडीह के पारसनाथ की पहाड़ियों पर अपनी उपस्थिति का हमेशा एहसास कराया. पुलिस को कई बार इन जंगलों में चकमा देकर फरार होने वाले ये नक्सली पुलिस की गिरफ्तार में आ ही गये. सारंडा से लेकर पारसनाथ तक प्रशांत बोस को नक्सलियों कई नाम से जानते हैं.
पुलिस के समक्ष सरेंडर करने वाले 25 लाख का इनामी नक्सली कान्हू मुंडा की मानें, तो प्रशांत बोस उर्फ किशुन दा अब बुजुर्ग हो गये हैं. बुजुर्ग होने के कारण नक्सली संगठन के अन्य सदस्यों द्वारा प्रशांत बोस को पारसनाथ की पहाड़ियों से सारंडा लाया गया था. इस बीच सारंडा क्षेत्र में पुलिस का दबाव बढ़ा, तो संगठन के सदस्य उन्हें सरायकेला-खरसावां क्षेत्र के कुचाई ले गये थे. प्रशांत बोस यहीं से संगठन विस्तार में भी लगे हुए थे.
Also Read: Jharkhand Naxal News: एक करोड़ का इनामी नक्सली किशन दा पत्नी के साथ सरायकेला से गिरफ्तार, वर्षों से थी तलाश
गिरफ्तार एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस पर बिहार को छोड़ अन्य राज्यों की सरकार ने पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा कर दी थी. प्रशांत बोस पर झारखंड के अलावा, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों में इस पर इनाम घोषित है. इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसियां भी चार दशक से अधिक समय से लगी हुई थी.
Posted By : Samir Ranjan.