Jharkhand Naxal News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड में 17 हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलेगा. इनमें एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा, 25 लाख के इनामी नक्सली अजय महतो समेत अन्य उग्रवादी शामिल हैं. राज्य सरकार ने इनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की स्वीकृति दे दी है. आपको बता दें कि गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी.
झारखंड के जिन हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलेगा, उनमें अनल दा उर्फ पति राम मांझी, अजय महतो उर्फ टाइगर, कृष्णा दा उर्फ कृष्णा हांसदा, साहेबराम मांझी, नुनूचन्द महतो, संतोष महतो, बीरसेन दा उर्फ चंचल, कार्तिक महतो, दीपक सिंह, मिथिलेश महतो, चन्द्रमोहन राय उर्फ झा जी, जीतन मरांडी, कलुआ (कुल्लू) उर्फ चरका मांझी, जगेश्वर महतो, श्याम उर्फ श्याम मांझी, रणविजय महतो उर्फ रंजन एवं संतोष उर्फ चन्दा मरांडी शामिल हैं. इनमें अनल दा एक करोड़ का इनामी नक्सली है. अजय महतो 25 लाख का इनामी नक्सली है.
आपको बता दें कि गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र में आठ मई 2018 की रात 11 बजे नक्सलियों ने उत्पात मचाया था. नक्सल प्रभावित क्षेत्र खुखरा से मनियाडीह की पक्की सड़क बन रही थी. गणेश यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सड़क बनायी जा रही थी. लेवी की राशि नहीं मिलने से नक्सली काफी नाराज थे. नक्सलियों ने कंपनी के कैंप पर हमला बोल दिया था. पोकलेन मशीन, हाइवा, पानी टैंकर एवं ट्रैक्टर समेत अन्य वाहनों को आग लगा दी थी.
Posted By : Guru Swarup Mishra