Jharkhand Naxalites News: झारखंड की रांची पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर में छिपकर रह रहे 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर भीखन गंझू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली कमांडर भीख गंझू नक्सली संगठन TPC का जोनल कमांडर है.
रांची के पडंरा में छिपा था इनामी नक्सली
बताया गया कि रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि TPC का जोनल कमांडर सह 10 लाख का इनामी नक्सली भीखन गंझू राजधानी रांची के पंडरा क्षेत्र में छिपा है. जानकारी मिलते ही पुलिस रेस हुई. एसएसपी ने स्पेशल टीम गठित कर उसकी गिरफ्तारी के जाल बिछाये. इसके बाद बुधवार को पुलिस के गिरफ्त में जोनल कमांडर भीखन गंझू फंस गया.
जंगल छोड़ भागने लगे हैं नक्सली
रांची समेत अन्य जिलों के जंगल क्षेत्र में झारखंड पुलिस और CRPF की लगातार सर्च ऑपरेशन के कारण नक्सली इधर-उधर भागने लगे हैं. इसी कड़ी में भीखन गंझू भी जंगल छोड़ शहर की शरण ले रखा था. लेकिन, शहर में आते ही जोनल कमांडर पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
पुलिस को मिलेगी कई अहम जानकारी
10 लाख का इनामी नक्सली भीखन गंझू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है. संभावना है कि पुलिस को अन्य नक्सलियों के संबंध में कई अहम जानकारी मिल सकती है. हालांकि, अभी भीखन गंझू की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार जोनल कमांडर भीखन गंझू पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. वहीं, NIA के वांटेड लिस्ट में भीखन गंझू शामिल है. NIA को काफी समय से इसकी तलाश थी, पर वो फरार था. कोल परियोजनाओं से फंडिंग समेत कई अन्य मामलों में इसकी तलाश थी.
Posted By: Samir Ranjan.