सुनील कुमार झा
नेतरहाट आवासीय विद्यालय की नामांकन प्रवेश परीक्षा में सफल चार विद्यार्थी फर्जी मिले हैं. विद्यार्थी गलत जानकारी के आधार पर परीक्षा में शामिल हुए थे. विद्यालय ने जांच में पाया कि उन्होंने स्कूल को लेकर फर्जी जानकारी दी. सभी विद्यार्थी उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के हैं. दो विद्यार्थी धनबाद व दो गिरिडीह जिले से हैं.
ऐसे पकड़ाया मामला
विद्यालय ने परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया है. विद्यालय द्वारा संबंधित जिलों को सभी कागजात भेजे गये थे. विद्यार्थी जिस स्कूल में फिलहाल पढ़ रहे थे, उसका भी सत्यापन करने को कहा गया था. जिला द्वारा विद्यालय को दी गयी जानकारी के अनुसार, धनबाद के चार विद्यार्थियों ने जिस विद्यालय से पढ़ाई की जानकारी दी थी, वह गलत मिली. विद्यार्थियों ने नया प्राथमिक विद्यालय हलकट्टा पूर्वी टुंडी से पढ़ाई करने की बात कही थी. उक्त विद्यालय ने कहा है कि चारों विद्यार्थियों ने उनके यहां से पढ़ाई नहीं की है.
परीक्षा में सफल 12 विद्यार्थियों का नामांकन नहीं
विद्यालय में नामांकन के लिए सौ विद्यार्थियों का चयन हुआ था. इनमें से चार विद्यार्थी मेडिकल जांच में शामिल नहीं हुए, जबकि चार की उम्र मेडिकल बोर्ड द्वारा तय सीमा से अधिक बतायी गयी. वहीं चार विद्यार्थियों द्वारा दी गयी गयी जानकारी जांच में फर्जी मिली. ऐसे में कुल 12 विद्यार्थियों का नामांकन नहीं होगा. इनकी जगह अब नये विद्यार्थियों का चयन होगा.
पहले प्रमाण पत्र की जांच
विद्यालय में पहली बार नामांकन के पूर्व चयनित विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करायी गयी. प्रमाण पत्र सही पाने के बाद ही नामांकन लिया जा रहा है. जिन विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की सत्यापन रिपोर्ट जिलों से नहीं आयी है, उनके अभिभावकों से शपथ पत्र जमा लिया जायेगा. जांच में प्रमाण पत्र सही नहीं पाये जाने पर नामांकन रद्द कर दिया जायेगा.
क्या कहते हैं प्राचार्य
नामांकन के लिए चयनित चार विद्यार्थियों द्वारा दी गयी जानकारी फर्जी पायी गयी है. विद्यार्थियों ने जिस विद्यालय से पढ़ाई की जानकारी दी थी, वह है ही नहीं.
डॉ संतोष कुमार,
प्राचार्य नेतरहाट आवासीय विद्यालय
Posted By: Rahul Guru