Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड में 10 लाख का इनामी माओवादी जोनल कमांडर विवेक यादव उर्फ सुनील यादव उर्फ कोरा उर्फ राजेंद्र आज मंगलवार को रांची में सरेंडर करेगा़ बताया जा रहा है कि वह रांची के डीआइजी कार्यालय में आइजी अभियान एवी होमकर और अन्य अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करेगा. सरकार की सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित होकर वह नक्सलवाद छोड़ना चाहता है. समाज की मुख्यधारा से जुड़कर जिंदगी की नयी शुरुआत करना चाहता है.
आपको बता दें कि 10 लाख का इनामी माओवादी जोनल कमांडर विवेक यादव 13 नवंबर को ही सरेंडर करनेवाला था, लेकिन संयोग से उसी दिन प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के कारण सरेंडर की तिथि बढ़ा दी गयी़ यही वजह है कि वह आज रांची में सरेंडर कर रहा है. झारखंड की सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित होकर कई नक्सली नक्सवाद छोड़ चुके हैं और समाज की मुख्यधारा से जुड़कर नयी जिंदगी जी रहे हैं.
10 लाख का इनामी माओवादी जोनल कमांडर विवेक यादव झारखंड के लातेहार और लोहरदगा एरिया में सक्रिय रहा है. जानकारी के अनुसार, सरकार की सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित होकर विवेक ने आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया है. वह नक्सलवाद छोड़ समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सुकून की जिंदगी जीना चाहता है. इसके साथ ही नयी जिंदगी की शुरुआत करेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra