19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस के कहने पर चैलेंजर बम से पुलिस को बनाया गया था निशाना, 3 जवान हुए थे शहीद

प्रशांत बोस झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों में भी वांटेड थे. केंद्रीय एजेंसी एनआइए भी कई नक्सली घटनाओं की पड़ताल कर रही है. दूसरे राज्यों की पुलिस के अधिकारियों और केंद्रीय एजेंसियों ने झारखंड पुलिस मुख्यालय से संपर्क साधा है.

Jharkhand News, रांची न्यूज : एक करोड़ के इनामी माओवादी पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी से रांची में पुलिस व खुफिया विभाग के अफसर पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि प्रशांत बोस के कहने पर ही चाईबासा के टोकलो थाना अंतर्गत लांजी पहाड़ी पर चार मार्च 2021 को चैलेंजर बम से पुलिस पार्टी को निशाना बनाया गया था. उस वक्त झारखंड जगुआर के जवान ड्यूटी की अदला-बदली कर रहे थे. घटना में जगुआर के तीन जवान शहीद हो गये थे. घटना को माओवादी केंद्रीय कमेटी के सदस्य और एक करोड़ का इनामी अनल दा के दस्ते ने अंजाम दिया था.

इससे पहले नक्सलियों ने आठ जुलाई 2020 को रायजामा पुलिस पिकेट से आरओपी पर निकली पुलिस पार्टी पर कांटागोड़ा के पास चैलेंजर बम से विस्फोट किया था, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच बये थे. बोस के कहने पर ही सरायकेला के कुचार्द थाना अंतर्गत राय सिंदरी पहाड़ पर आइइडी ब्लास्ट कर अनल दस्ता ने कोबारा और एसटीएफ जवानों को टारगेट किया था, जिसमें 15 जवान घायल हो गये थे. 14 जून 2019 को सरायकेला के तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकड़ू हाट बाजार में पुलिसपर हथियारबंद नक्सलियों ने फायरिंग कर व चाकू से हमला कर पांच पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था.

Also Read: Jharkhand News : बीजेपी नेता सुमित श्रीवास्तव की हत्या, विरोध में हरिहरगंज बाजार बंद

प्रशांत बोस और पत्नी शीला मरांडी पर झारखंड के किस थाने में कितनी प्राथमिकी दर्ज है. किन मामलों में इन्हें जमानत मिली है. सभी जानकारी पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से मांगी है. जानकारियों को कोर्ट में पेश करने के साथ दूसरे राज्यों की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों से झारखंड पुलिस साझा करेगी.

Also Read: दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में छऊ नृत्य पेश करेंगे सुमित महापात्र, झारखंडी कला का बिखेरेंगे जलवा

प्रशांत बोस झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों में भी वांटेड थे. केंद्रीय एजेंसी एनआइए भी कई नक्सली घटनाओं की पड़ताल कर रही है. दूसरे राज्यों की पुलिस के अधिकारियों और केंद्रीय एजेंसियों ने झारखंड पुलिस मुख्यालय से संपर्क साधा है. रांची आकर प्रशांत बोस से पूछताछ की जायेगी.

Also Read: झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी, सरायकेला से 1 करोड़ का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई राज्यों का था प्रमुख

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें