Jharkhand News, Ranchi News, रांची : अमेजन प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित वेब सीरीज ‘तांडव’ का चहुंओर विरोध हो रहा है. इस विरोध की आग झारखंड भी पहुंच गयी है. झारखंड की राजधानी रांची में इस वेब सीरीज के खिलाफ मामला दर्ज किया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के नेताओं ने अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रभात ने दर्ज FIR में बताया कि गत 16 जनवरी, 2021 से अमेजन प्राइम ओटीटी प्लेटफार्म पर तांडव वेब सीरीज का प्रदर्शन हो रहा है. इसके डायरेक्टर अली अब्बास अफर हैं. इस वेब सीरीज के पहले भाग में हिंदू देवी-देवताओं का घोर अपमान दिखाया गया है. इसके प्रसारण के बाद से ही बवाल बढ़ता जा रहा है. उन्होंने वेब सीरीज के सभी दृश्य से हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कही है.
अपनी शिकायत में श्री प्रभात ने कहा कि इस वेब सीरीज के सभी दृश्यों का विरोध सोशल मीडिया साइट्स पर भी काफी हो रहा है. उन्होंने संविधान की अवहेलना, इरादतन सांप्रदायिक सोहार्द्र बिगाड़ने एवं देश में अशांति फैलाने की मंशा के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर की वेब सीरीज तांडव के विरोध में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी मामला दर्ज हुआ है. वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर में भी डायरेक्टर- प्रोड्यूसर समेत इससे जुड़े कई लोगों पर परिवाद दायर किया गया है. साथ ही अन्य कई क्षेत्रों में भी वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
Posted By : Samir Ranjan.