Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रविवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर में राज्य के पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी आज हम सभी के बीच नहीं हैं, परंतु उनके आदर्श और विचार सदैव हमारे दिलों में रहेंगे. हाजी हुसैन अंसारी की कमी तो पूरी नहीं की जा सकती, लेकिन उनके आदर्शों और विचारों को अपनाकर मजबूत, खुशहाल एवं विकसित झारखंड के सपने को साकार किया जा सकता है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (संगठन) और झारखंड हाजी हुसैन अंसारी द्वारा समाज और राज्य के विकास में योगदान को लेकर हमेशा याद रखेगा. वे सरल, सर्वसुलभ और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे. उनकी सोच झारखंड के गरीब, आदिवासी, दलित एवं पिछड़े सहित सभी वर्गों के कल्याण को लेकर थी.
सादा जीवन-उच्च विचार के सिद्धांत पर चलने वाले हाजी हुसैन अंसारी का पूरा जीवन आमजनों के लिए समर्पित था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हाजी हुसैन अंसारी की कमी तो पूरी नहीं की जा सकती, लेकिन उनके आदर्शों और विचारों को अपनाकर मजबूत, खुशहाल एवं विकसित झारखंड के सपने को साकार किया जा सकता है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद एवं विनोद पांडेय ने हाजी हुसैन अंसारी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Posted By : Guru Swarup Mishra