21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसालदार बाबा की दरगाह पर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी, झारखंड में सुख-समृद्धि की मांगी दुआएं

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जब कभी लोग अपने दुःख या तकलीफ के समय रिसालदार बाबा से आशीर्वाद मांगते हैं. उन्हें रिसालदार बाबा ताकत और संबल प्रदान करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी उर्स मुबारक के अवसर पर रिसालदार बाबा की दरगाह पर हमलोगों ने चादरपोशी की है.

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रविवार को उर्स मुबारक मौके पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की. मुख्यमंत्री ने चादरपोशी करते हुए राज्य में सुख-समृद्धि, शांति एवं उन्नति के लिए दुआएं मांगी. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर लोग अपने दु:ख और सुख दोनों घड़ी में पहुंचते हैं. रिसालदार बाबा के यहां लोग अपनी मुरादें लेकर आते हैं और बाबा के आशीर्वाद से उनकी सभी मुरादें पूरी होती हैं.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जब कभी लोग अपने दुःख या तकलीफ के समय रिसालदार बाबा से आशीर्वाद मांगते हैं. उन्हें रिसालदार बाबा ताकत और संबल प्रदान करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी उर्स मुबारक के अवसर पर रिसालदार बाबा की दरगाह पर हमलोगों ने चादरपोशी की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिसालदार बाबा ने मुझे राज्य की जनता के दु:ख-दर्द को देखने और समझने की जिम्मेवारी दी है.

Also Read: Jharkhand News : बंद कर दिया गया बेसहारा व अनाथ बच्चों के लिए खोला गया गुरुकुल, शिक्षा विभाग ने दिया ये हवाला

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज मैंने इस दरगाह पर पहुंचकर बाबा से आशीर्वाद मांगा है कि जिस काम की जिम्मेदारी उन्होंने मुझे सौंपी है, उस काम को मैं और ज्यादा मजबूती से कर पाऊं. राज्य के समस्त जनमानस के तकलीफों को दूर कर सकूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा की दरगाह पर मैंने यह कामना की है कि समाज में प्रेम और आपसी सौहार्द का माहौल सदैव बना रहे तथा सभी वर्ग-समुदाय के लोग एकजुट होकर राज्य और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें. मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष, महासचिव एवं सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News : खुले मैदान में ठेकेदार जिला परिषद की योजनाओं के लिए कर रहे थे टेंडर मैनेज, Video Viral

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें