13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 सूत्री गठन के पहले हो सकती है कांग्रेस और झामुमो के जिला मंत्री के प्रभारी की घोषणा, जानें क्या होगा फार्मूला

20 सूत्री गठन के पहले हो सकती है जिला मंत्री के प्रभारी की घोषणा

Ranchi news, JMM and congress, 20-point formation रांची : राज्य में 20 सूत्री समिति के गठन के पूर्व सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों की घोषणा होगी. जल्द ही सरकार जिलों के प्रभारी मंत्रियों की घोषणा करेगी. इसके बाद ही 20 सूत्री का समिति का गठन किया जायेगा. वजह है कि जिला 20 सूत्री के अध्यक्ष संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री होते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के प्रतिनिधियों से कहा है कि सरकार जल्द ही पहले प्रभारी मंत्री की घोषणा करेगी.

इसके बाद 20 सूत्री का फार्मूला तय होगा कि कहां-कहां कांग्रेस और झामुमो के नेता 20 सूत्री में शामिल होंगे. यह चर्चा सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर व केशव महतो कमलेश की बैठक हुई. गौरतलब है कि कांग्रेस नेतृत्व ने 20 सूत्री के गठन के लिए इन चारों नेताओं को ही अधिकृत किया है.

बैठक में फार्मूले को लेकर भी चर्चा हुई. इसमें कहा गया कि जहां कांग्रेस के मंत्री जिला 20 सूत्री के अध्यक्ष होंगे, वहां झामुमो का कोई नेता उपाध्यक्ष होगा. वहीं जहां झामुमो का मंत्री अध्यक्ष होगा, वहां कांग्रेस का नेता उपाध्यक्ष बनाये जायेंगे. प्रखंड स्तर पर भी विधानसभा की सीट शेयरिंग के अनुसार फार्मूला तय करने पर चर्चा हुई. एक सप्ताह का समय कांग्रेस और झामुमो को दिया गया है कि वे नाम सौंपे कि कहां कौन-कौन अध्यक्ष या उपाध्यक्ष होगा. बताया गया कि एक सप्ताह फिर कमेटी के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक होगी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें