Jharkhand News, रांची न्यूज (राणा प्रताप) : झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद के जज उत्तम आनंद मौत मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान आज गुरुवार को सीबीआई की प्रगति रिपोर्ट देखी. अब तक की जांच में कुछ नया खुलासा नहीं होने पर खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान वर्चुअल उपस्थित सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर से जांच के बारे में जानकारी मांगी. कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि पहली बार ऐसी घटना हुई है जिसमें एक जज की हत्या कर दी गई है. यह चिंता की बात है. सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर ने खंडपीठ को बताया कि ऑटो ड्राइवर द्वारा जज को जानबूझकर टक्कर मारी गयी है. सीबीआई जल्द साजिश करने वालों तक पहुंचेगी.
झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि जज उत्तम आनंद के साथ हुई इस घटना का प्रभाव न्यायिक अधिकारियों पर पड़ा है. न्यायिक अधिकारियों के मोरल पर इसका असर हुआ है. इसलिए यह अदालत इस मामले के निष्कर्ष तक जल्द पहुंचना चाहती है. यह राज्य की न्याय व्यवस्था के लिए बहुत जरूरी हो गया है. जांच निष्पक्ष व प्रोफेशनल तरीके से की जाए. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई.
चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने कहा कि ऑटो ड्राइवर बिना कोई उद्देश्य के जज उत्तम आनंद को क्यों टक्कर मारेगा. जज से उसका क्या संबंध है. जरूर इस मामले में षडयंत्रकारी होगा, उस तक सीबीआई नहीं पहुंच पाई है. षडयंत्रकारी को खोज कर उसे सामने लाना सीबीआई का काम है. वहीं सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर ने खंडपीठ को बताया कि सीबीआई की टीम कड़ी मेहनत कर रही है. टीम में 20 सदस्य शामिल हैं जो प्रोफेशनल तरीके से जांच को आगे बढ़ा रहे हैं.
स्थानीय पुलिस द्वारा दो गिरफ्तार आरोपियों से हर बिंदु पर पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है. पकड़े गए दो आरोपियों में से एक प्रोफेशनल मोबाइल चुराने वाला है. वह नई कहानी गढ़ कर जांच अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास करता है. सीबीआई बहुत जल्द षड्यंत्र करनेवालों तक पहुंच जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra