13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में प्याज ने फिर लगायी हाफ सेंचुरी, लोगों की जेब होने लगी ढीली

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : महंगाई की मार में प्याज भी शामिल हो गया है. रांची के खुदरा बाजार में नासिक प्याज 50 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. वहीं, बंगाल प्याज में कुछ नरमी दिख रही है. खुदरा बाजार में बंगाल प्याज 35 रुपये प्रति किलो बिक रही है. पिछले कई दिनों से प्याज के भाव लगातार बढ़ रहे हैं.

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड की राजधानी रांची के खुदरा बाजारों में प्याज एक बार फिर महंगाई की आंसू रुला रही है. रांची के खुदरा बाजार में प्याज 50 रुपये प्रति किलो तक बिकने लगा है. हालांकि, सब्जियों के राजा आलू की कीमत में पहले की तुलना में कुछ कमी दिख रही है. खुदरा बाजार में आलू 10 रुपये से लेकर 16 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है.

महंगाई की मार में प्याज भी शामिल हो गया है. रांची के खुदरा बाजार में नासिक प्याज 50 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. वहीं, बंगाल प्याज में कुछ नरमी दिख रही है. खुदरा बाजार में बंगाल प्याज 35 रुपये प्रति किलो बिक रही है. पिछले कई दिनों से प्याज के भाव लगातार बढ़ रहे हैं.

आलू- प्याज के कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि बार- बार बारिश होने से प्याज के पैदावार पर असर पड़ा है. इसी कारण दाम में इजाफा हो रहा है. बता दें कि नवंबर, 2020 में प्याज सौ रुपये के करीब तक पहुंच गया था. काफी दिनों तक 70- 80 रुपये पर रहा. इसके बाद नये साल के जनवरी माह में प्याज के दामों में कुछ गिरावट आयी थी, लेकिन फरवरी माह में प्याज का भाव एक बार फिर आसमान छूने लगी है.

Also Read: IRCTC/ Indian Railway News : रेलवे कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इन कर्मियों को जल्द मिलेगा रात्रि भत्ता

रांची स्थित थोक मंडी पंडरा बाजार समिति की मानें, तो थोक मंडी में ही नासिक प्याज 40 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. यही कारण है कि खुदरा बाजार में प्याज के दाम बढ़े हैं. इसके अलावा थोक मंडी में गुजरात का प्याज 38 रुपये प्रति किलो और बंगाल का प्याज 28 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. हालांकि, थोक मंडी में आलू का भाव 6 रुपये से 12 रुपये प्रति किलो है. इस कारण खुदरा बाजार में आलू के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है.

आलू की आवक जहां लोकल मार्केट के अलावा पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से हो रही है, वहीं प्याज की आवक नासिक, पश्चिमी बंगाल और गुजरात से हो रही है. इस संबंध में रांची के लालपुर सब्जी मार्केट में खरीदारी कर रहे एक ग्राहक के मुताबिक, अब तो सब्जियां खाने में भी आफत आ गयी है. प्याज की कीमत 50 रुपये तक पहुंच जाये, तो फिर प्याज खरीदना छोड़ना पड़ेगा. हर दिन महंगाई की मार से दो- चार होना पड़ रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें