23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : यूपी में IPS अमिताभ ठाकुर को किया गया जबरन रिटायर तो भाई IAS अविनाश कुमार ने लिखी कविता- कही ये भावुक बात

बुधवार को यूपी सरकार की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने अनुशासनहीनता के आरोप में श्री ठाकुर को जबरन रिटायर्ड कर दिया. श्री ठाकुर ने हाल के दिनों की राजनीति में अपराधीकरण को लेकर बेबाक टिप्पणी की थी. साथ ही अपराधी से राजनेता बने लोगों को पुलिस की सलामी देने पर सवाल उठाया था़

Jharkhand News, Ranchi News, IPS Amitabh Thakur latest news रांची : ऊर्जा व समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव आइएएस अविनाश कुमार ने 25 मार्च को अपने फेसबुक पोस्ट पर एक मार्मिक कविता लिखी है. मां को संबोधित कविता में अमिताभ के नाम का उल्लेख है. मुजफ्फरपुर निवासी अविनाश ठाकुर के बड़े भाई अमिताभ ठाकुर उत्तर प्रदेश कैडर के अाइपीएएस अधिकारी हैं.

बुधवार को यूपी सरकार की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने अनुशासनहीनता के आरोप में श्री ठाकुर को जबरन रिटायर्ड कर दिया. श्री ठाकुर ने हाल के दिनों की राजनीति में अपराधीकरण को लेकर बेबाक टिप्पणी की थी. साथ ही अपराधी से राजनेता बने लोगों को पुलिस की सलामी देने पर सवाल उठाया था़

केंद्र सरकार की इस कार्रवाई के बाद उनके भाई अविनाश कुमार की यह कविता कई वेदना-भावना को उकेर रही है. अपने भाई के नायकत्व को श्री कुमार ने कविता के माध्यम से सामने रखा है़ 1992 बैच के यूपी कैडर के आइपीएस अमिताभ ठाकुर ब्यूरोक्रेसी में अपनी बेबाक टिप्पणी और एक्टिविज्म के लिए जाने जाते रहे हैं. श्री ठाकुर मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव से लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार में सिस्टम पर सवाल उठाते रहे हैं.

अमिताभ यूपी कैडर के आइपीएस थे, योगी सरकार की अनुशंसा पर केंद्र ने जबरन सेवानिवृत्ति दी

श्री ठाकुर ने अपराधी से राजनेता बने लोगों को पुलिस की सलामी पर सवाल उठाया था

आइएएस अविनाश ने अपने आइपीएस भाई अमिताभ की जबरिया सेवानिवृत्ति पर लिखी कविता

तुम शर्म मत करना, ना मर्म ही करना

करना ही हो तो, मां तुम गर्व करना

वह वही है, जिसको तुमने जन्म दिया

वह सही है जिसको तुमने वरण किया

वह नि:स्वार्थ अभी भी

वह यथार्थ है आपका ही

गिरेगा नहीं मां वो

मरेगा नहीं वो

लड़ेगा जरूर मां वो

झुकेगा नहीं वो

शालीनता उसकी कमजोरी नहीं

मसखरापन उसका पागलपन नहीं

सादगी उसकी गरीबी नहीं

हंस कर सह लेना उनका बालपन नहीं

मां, अगले जन्म में फिर

अमिताभ पैदा करना

भगवान हर घर में ऐसा नाज पैदा करना

नभ में सितारों के बीच मां

अपने इस विलक्षण पुत्र पर नाज करना़

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें