Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छह मार्च को दिल्ली जायेंगे. वहां उद्यमियों से मुलाकात कर उनकी राय लेंगे. इसके बाद ही झारखंड की उद्योग नीति की घोषणा की जायेगी. आपको बता दें कि दिल्ली में झारखंड की नयी औद्योगिक नीति पर स्टेकहोल्डर्स मीट का आयोजन किया गया है. इसमें सीएम शामिल होंगे. झारखंड में वर्तमान में उद्योग नीति 2016 लागू है. इस नीति का कार्यकाल 31 मार्च 2021 को समाप्त हो रहा है. अब सरकार नयी उद्योग नीति लायेगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छह मार्च को दिल्ली में स्टेकहोल्डर्स मीट में शामिल होंगे. यहां उद्यमियों से मिलेंगे और राज्य की नीति बनाने में उनकी राय लेंगे. सीएम राज्य की परिस्थिति के अनुरूप ही नीति बनाना चाहते हैं, ताकि राज्य में उद्योग लगे, लेकिन उसका अधिकतम लाभ यहां के स्थानीय निवासियों को मिले. इन्हें विस्थापन का दंश न झेलना पड़े. इन सभी मुद्दों पर उद्यमियों से राय लेने के बाद उद्योग नीति की घोषणा की जायेगी.
गौरतलब है कि वर्तमान में उद्योग नीति 2016 लागू है. इस नीति का कार्यकाल 31 मार्च 2021 को समाप्त हो रहा है. सरकार ने नीति के अवधि विस्तार की जगह नयी नीति बनाने का फैसला किया है. बताया गया कि सीएम इस दौरान उद्यमियों से राज्य में सुगम व्यापार के बाबत भी बात करेंगे, ताकि यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश हो सके. सरकार चाहती है कि उद्योग लगे और उससे रोजगार सृजित हो और स्थानीय लोगों को ही रोजगार मिले.
Posted By : Guru Swarup Mishra