Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड की राजधानी रांची में बाघ जैसा एक जानवर देखने का दावा किया है. यह दावा किया है रांची के हिनू स्थित किलर्बन कॉलोनी निवासी रणविजय सिंह ने. उन्होंने अपने कैंपस में रविवार को शेर प्रजाति का एक जानवर देखने का दावा है. हालांकि, वन विभाग ने बाघ आने की बात को गलतफहमी बताया है.
रविवार (21 फरवरी, 2021) की सुबह रांची के हिनू स्थित किलर्बन कॉलोनी निवासी रणविजय सिंह ने बाघ की प्रजाति का एक जानवर देखने का दावा किया. रणविजय के इस दावे के बाद से जहां लोग दहशत में हैं, वहीं यह चर्चा का विषय भी बन गया है. रणविजय के मुताबिक, जिस वक्त उस जानवर को देखा, उसी वक्त शोर मचाया. इसी दौरान जानवर चाहरदिवारी से छलांग लगा कर भाग गया.
बाघ आने की घटना के बाद से क्षेत्र के लोग काफी सहमे हुए हैं. वहीं, रणविजय सिंह के किरायेदार भी डरे और सहमे दिखें. एक किरायेदार के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से घर के आसपास कुछ आवाज सुनायी दे रही थी. वहीं, रात में छत से कूदने की भी आवाज सुना गया.
इधर, बाघ आने की सूचना वन विभाग को दी गयी. वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी रणविजय सिंह के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रणविजय से विस्तार से जानकारी ली. वन प्रमंडल, रांची के रेंजर रामाशीष सिंह ने रांची में बाघ आने की बात को गलतफहमी बताया है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम जांच- पड़ताल की है. शेर आने का कोई प्रमाण नहीं मिला है. लोग जिस पंजे के चिह्न को बाघ का बता रहे हैं, वो दरअसल में किसी कुत्ते का है. रेंजर ने लोगों से भयभीत नहीं रहने की अपील की है.
Posted By : Samir Ranjan.