रांची : लगातार हो रही बारिश की वजह से हरी सब्जियों के साथ-साथ आलू-प्याज के भाव भी आजकल आसमान में हैं. आलम यह है कि खुदरा बाजार में आलू और प्याज दोनों ही 40 से 45 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं. वहीं, हरी सब्जियां 50 से 60 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही हैं. राजधानी की थोक सब्जी मंडियों में फिलहाल प्याज का भाव 30 से 35 रुपये प्रति किलो चल रहा है, जबकि एक सितंबर को इसकी थोक कीमत 17 से 18 रुपये प्रति किलो और खुदरा में 20 से 25 रुपये किलो थी.
व्यवसायियों ने बताया कि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से प्याज की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसकी वजह से कीमतें बढ़ गयी हैं. मौसम खुल भी गया, तो सस्ते प्याज के लिए कम से कम एक महीने का इंतजार करना होगा. रांची में फिलहाल हर दिन 10 से 12 ट्रक प्याज नासिक और मध्य प्रदेश से आ रहे हैं.
“12 से “50 पर पहुंचा आलू : मार्च में राजधानी के खुदरा बाजार में आलू की कीमत 12 से 13 रुपये प्रति किलो थी. धीरे-धीरे इसकी कीमत में इजाफा होते चला गया. थोड़े दिन पहले तो आलू के भाव 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गये थे. फिलहाल थोक में सादा आलू 25 से 27 रुपये और लाल आलू 28 से 30 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. वहीं, खुदरा में इसकी कीमत 40 से 45 रुपये प्रति किलो है. बाजार में नया आलू आने की वजह से भी पुराने आलू की मांग में थोड़ी गिरावट आयी है.
Also Read: IPL 2020 : आइपीएल में परचम लहरा रहे हैं झारखंड के क्रिकेटर, जानिये कौन किस टीम से है जुड़ा
पाव के भाव से हरी सब्जियां खरीद रहे लोग : हरी सब्जियों की महंगाई से भी आग लोग त्रस्त हैं. दुकानदार भी लोगों को हरी सब्जियों के भाव अब पाव के हिसाब से ही बता रहे हैं. लगभग सभी हरी सब्जियां 15 से 20 रुपये पाव में बिक रही हैं. सब्जी व्यवसायी कहते हैं कि बारिश ने सब्जी की खेती को काफी नुकसान पहुंचाया है. उम्मीद है कि 15-20 दिनों में इनकी कीमत में गिरावट आ सकती है.
-
आंध्र प्रदेश व कर्नाटक में बारिश से प्याज की खेती को हुआ नुकसान
-
सस्ते प्याज के लिए लोगों को कम से कम एक महीने तक करना होगा इंतजार
-
बाजार में नया आलू आने से पुराने आलू की मांग और कीमत में आयी गिरावट
-
टमाटर भी हुआ लाल, लोकल टमाटर ने संभाला मोर्चा, नयी फसल का इंतजार
“50 से “60 प्रति किलो बिक रहा टमाटर राजधानी के बाजारों में टमाटर 50 से 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. हालांकि, लोकल टमाटर 40 से 50 रुपये किलो के बीच बिक रहा है. व्यवसायी इसके लिए भी बारिश को दोष दे रहे हैं. वे कहते हैं कि जैसे-जैसे मौसम खुलेगा, कीमतों में गिरावट आयेगी.
Post by : Pritish Sahay