Jharkhand News, रांची न्यूज (आनंद राम महतो) : झारखंड के रांची जिले के बुंडू में 7 नवंबर से शहीद रमेश सिंह मुंडा खेल महोत्सव शुरू होगा. 11 नवंबर को इसका समापन होगा. झामुमो के विधायक विकास कुमार मुंडा द्वारा अपने पिता व झारखंड के पूर्व कल्याण मंत्री रमेश सिंह मुंडा के जन्मदिन के मौके पर खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है. खेल महोत्सव में नामांकन की अंतिम तिथि 2 नवंबर है. समापन समारोह में बतौर अतिथि खेल मंत्री हफीजुल अंसारी व दुमका विधायक बसंत सोरेन शामिल होंगे. यह जानकारी जेएमएम विधायक विकास कुमार मुंडा ने दी.
विधायक विकास कुमार मुंडा ने बताया कि उनके दिवंगत पिता रमेश सिंह मुंडा तमाड़ विधानसभा को सभी क्षेत्रों में मॉडल बनाना चाहते थे. इनके सपनों को साकार करने के लिए वे राज्य सरकार से मिलकर विकास कार्य में लगे हैं. खेल महोत्सव में खिलाड़ियों एवं शिक्षाविदों को सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा, मनोज मंडल, सजल कुंडू एवं शिव प्रसाद प्रजापति मौजूद थे.
Also Read: Jharkhand News : बांग्लादेशियों का फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाला पूर्व मुखिया गणेश कीर्तनिया गिरफ्तार
खेल महोत्सव में नामांकन की अंतिम तिथि 2 नवंबर है. आयोजन समिति के प्रभारी मंडली में क्रिकेट के लिए नीरज पाठक, फुटबॉल के लिए शंभू शरण मुंडा, वॉलीबॉल के लिए जसपाल कुमार, बैडमिंटन के लिए सिद्धांत कच्छप, कैरम के लिए संतोष महतो, चेस के लिए प्रदीप घोष और हॉकी के लिए मनोज मंडल को प्रभारी बनाया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra