Vande Bharat in Jharkhand: झारखंडवासी बेसब्री से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब यह इंजार खत्म होने की कगार पर है. झारखंड को 10 मई को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. ताजा जानकारी के मुताबिक रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ 10 मई से होगा.
रेलवे के अधिकारियों ने दी जानकारी
झारखंड-बिहार को 25 अप्रैल को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल सकती है, लेकिन कुछ तकनीकि कारणों से इसे नहीं चलाया जा सका था. अब 10 मई से इसके परिचालन की बात कही गई है. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इस बार कोई तकनीकि समस्या नहीं आई तो निश्चित ही 10 मई से इसे चलाने की तैयारी है.
पटना और रांची में क्या होगा ट्रेन का समय
जानकारी के मुताबिक, रेलवे की ओर से भेजी गई पहली समय सारिणी में पटना से ट्रेन सुबह 6:35 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:20 बजे हटिया पहुंच जाएगी. वहीं, हटिया से ट्रेन दोपहर 2:00 बजे खुलेगी और रात 8:25 बजे पटना पहुंचेगी. दूसरी समय सारिणी पर नजर डालें तो हटिया से यह ट्रेन सुबह 7:55 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:20 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, पटना से ट्रेन दोपहर 3:25 रवाना होगी और रात 9:50 बजे हटिया पहुंच जाएगी.
नए रूट पर चलेगी ट्रेन
खबरों की मानें तो झारखंड की राजधानी रांची और बिहार की राजधानी पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन नये रूट से किया जाएगा. वर्तमान में चल रही जनशताब्दी गया से हजारीबाग रोड से होते हुए बोकारो मूरी के रास्ते रांची पहुंचती है. लेकिन नये रूट में यात्रियों का काफी समय बचेगा. कहा जा रहा है कि रांची-पटना जन शताबदी एक्सप्रेस जहां 7 घंटे में सफर तय करती है. वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से पटना तक का सफर महज 6 घंटे में ही पूरा कर लेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
बताया जा रहा है कि ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना, टाटीसिल्वे और रांची होते हुए रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इससे यात्रा के समय में करीब दो घंटे की कटौती होगी. यानि कि यात्री अब केवल छह घंटे में पटना से रांची पहुंच जाएंगे.