बैंड-बाजा-बारात के साथ शादी के बाद बेटी को विदा करते तो आपने हमेशा देखा होगा, लेकिन क्या कभी ब्याही बेटी को इसी उल्लास के साथ हमेशा के लिए मायके लाते देखा है? नहीं ना…लेकिन ऐसा हुआ है. मामला रांची के कैलाश नगर स्थित कुम्हार टोली का है जहां एक पिता प्रेम गुप्ता गाजे-बाजे के साथ अपनी बेटी को ससुराल के वापस मायके ले आए. प्रेम गुप्ता का आरोप है कि उसके दामाद सचिन ने अपनी बेटी को धोखा दिया. वह पहले से शादीशुदा था. उसने एक नहीं, बल्कि दो-दो शादियां कर रखी थीं. इधर, तीसरी शादी करने के बाद भी वह साक्षी के साथ नहीं रहता था. इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को पूरे सम्मान के साथ वापस लाया. इसकी वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर शेयर की और लिखा- “जब अपनी बेटी की शादी बहुत धूमधाम से की जाती है और यदि जीवनसाथी और परिवार गलत निकलता है या गलत काम करता है तो आपको अपनी बेटी को आदर और सम्मान के साथ अपने घर वापस लाना चाहिए क्योंकि बेटियां बहुत अनमोल होती हैं.” समाज को इस अंदाज में एक बेहतर संदेश देने वाले रांची के प्रेम गुप्ता की लोग खूब सराहना कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
गजब! ब्याही बेटी को बैंड-बाजा के साथ मायके ले आए रांची के प्रेम गुप्ता, फेसबुक पर शेयर किया VIDEO
क्या कभी आपने ब्याही बेटी को बैंड-बाजा के साथ हमेशा के लिए मायके लाते देखा है? नहीं ना...लेकिन ऐसा हुआ है. मामला राजधानी रांची का है, जहां एक पिता ने यह सराहनीय कारनामा कर दिखाया है, जिसकी लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
By Jaya Bharti
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement