24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड के इन 8 शहरों की हवा होगी शुद्ध, केंद्र सरकार भी देगी मदद, ये है पूरा एक्शन प्लान

एक्शन प्लान में शहरों में चलने वाले ऑटो को इलेक्ट्रिक व्हेकिल में बदलने, ई-रिक्शा के परिचालन को प्रोत्साहित करने, ई-बस चलाने तथा घरों से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग उठाने जैसे कार्य शामिल किये जायेंगे. एक्शन प्लान तैयार करने को लेकर सेंटर फॉर एनर्जी एंड इनवॉयरमेंट (सीइइडी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सूडा के निदेशक अमीत कुमार से मुलाकात की.

Jharkhand News, Ranchi News, air purifier action plan in jharkhand रांची : झारखंड के आठ शहरों में हवा को शुद्ध करने के लिए एक्शन प्लान बनाया जायेगा. इन शहरों में रांची, धनबाद, चाईबासा, रामगढ़, हजारीबाग, पाकुड़, दुमका और साहेबगंज शामिल हैं. उक्त आठ शहरों में हवा शुद्ध करने के लिए केंद्र सरकार भी मदद करेगी.

एक्शन प्लान में शहरों में चलने वाले ऑटो को इलेक्ट्रिक व्हेकिल में बदलने, ई-रिक्शा के परिचालन को प्रोत्साहित करने, ई-बस चलाने तथा घरों से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग उठाने जैसे कार्य शामिल किये जायेंगे. एक्शन प्लान तैयार करने को लेकर सेंटर फॉर एनर्जी एंड इनवॉयरमेंट ( center for energy and environment ) (सीइइडी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सूडा के निदेशक अमीत कुमार से मुलाकात की.

सीइइडी की रिसर्च साइंटिस्ट प्रतिमा और प्रोग्राम अफसर अंकिता ज्योति ने एक्शन प्लान तैयार करने के लिए सहायता मांगी. उन्होंने शहरों की जीआइएस मैपिंग उपलब्ध कराने का आग्रह किया. शहरों में ट्रैफिक के घनत्व से संबंधित जानकारी भी मांगी. सूडा के निदेशक ने बताया कि जमशेदपुर, रांची और धनबाद में हवा शुद्ध करने पर पहले से काम हो रहा है. उन्होंने क्लीन एयर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. केंद्र सरकार द्वारा झारखंड के 8 शहरों की हवा शुद्ध करने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें