26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का चार वर्षों का ये है मेगा प्लान, खेती से जुड़ेंगे 24 लाख लोग, मुख्यमंत्री पशुधन योजना से ऐसे बदलेगी तस्वीर

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : आने वाले 4 वर्षों में 24 लाख लोगों को कृषि कार्य से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार का उद्देश्य है कि इन 24 लाख लोगों को खेतीबारी से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जाए और इस लक्ष्य को पूरा करने में पशुपालन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. लोगों को खेती के साथ-साथ पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पशुधन योजना इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा. ये बातें झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने रांची में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित रिफ्रेशर कोर्स कम ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन करने के बाद कहीं.

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : आने वाले 4 वर्षों में 24 लाख लोगों को कृषि कार्य से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार का उद्देश्य है कि इन 24 लाख लोगों को खेतीबारी से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जाए और इस लक्ष्य को पूरा करने में पशुपालन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. लोगों को खेती के साथ-साथ पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पशुधन योजना इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा. ये बातें झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने रांची में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित रिफ्रेशर कोर्स कम ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन करने के बाद कहीं.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि सरकार द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिले. इसके लिए हमें काफी मेहनत करनी है और हम लोगों की आर्थिक सुदृढ़ता सुनिश्चित करते हुए एक विजन के साथ काम करें. हम अपने कार्यों के प्रति जवाबदेह रहें और पूरी ईमानदारी के साथ काम करें. पशु चिकित्सकों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होने से निश्चित ही इसका लाभ मिलेगा. पशु चिकित्सकों के सहयोग से पशुपालन करने वाले किसानों को अपने पशुओं की देखभाल करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही पशुओं में कई तरह की होने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारी भी मिलेगी.

Also Read: Jharkhand Budget 2021-22 : झारखंड विधानसभा में खूंटी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं से छेड़खानी के खिलाफ बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन, न्यायिक जांच की मांग

कृषि मंत्री ने कहा कि कई ऐसी बीमारियां हैं, जो पशुओं से मानव में आती हैं और इससे हमारा स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है. इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन होने से पशु चिकित्सकों के सहयोग से किसानों को अपने पशुओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव की जानकारी मिलेगी और पशुओं से मानव में होने वाली बीमारियों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सकों के हितों की ओर सरकार का ध्यान है, अगर किसी प्रकार की कोई समस्या है तो बताएं. निश्चित ही उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में मछली पालन से मिल रहा रोजगार, मत्स्य उत्पादकों को हो रही अच्छी आमदनी, नीली क्रांति के लिए इस प्लान पर काम कर रही हेमंत सोरेन सरकार

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य में आधुनिक पशु-चिकित्सालय हो और उसकी गिनती देश के बेहतर पशु-चिकित्सालयों में हो. इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. साथ ही साथ हमें वेटरनरी कॉलेज की स्थिति को भी सुधारना है. उसे सुदृढ़ करना है. उसे पहले की तरह ही बेहतर स्थिति में लाना है. वे पशुपालन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रखंड स्तर से लेकर प्रमंडल स्तर तक करेंगे. जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग करेंगे.

Also Read: Naukri 2021 : कल्याण गुरुकुल से हुनरमंद बने झारखंड के युवाओं को मिल रही नौकरी, हेमंत सोरेन सरकार की रोजगार देने को लेकर है ये तैयारी

पशुपालन विभाग की निदेशक नैंसी सहाय ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले, इसमें विभाग के साथ-साथ जिले के सभी पदाधिकारी मेहनत कर रहे हैं. विभाग का सारा फोकस योजनाओं को धरातल पर उतारने पर है. मुख्यमंत्री पशुधन योजना किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की एक महत्वाकांक्षी योजना है और विभाग इस पर पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि रिफ्रेशर कोर्स कम ट्रेनिंग प्रोग्राम पशु चिकित्सकों के कौशल एवं क्षमता विकास के लिए है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 से 19 मार्च तक चलेगा. हर दिन अलग-अलग क्षेत्र के पशु चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशु चिकित्सकों को इमर्जिंग एंड रिइमर्जिंग डिजीजेस ऑफ लाइवस्टोक एंड पोल्ट्री के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Also Read: JPSC Exam 2021 : जेपीएससी में उम्र सीमा में छूटवाली याचिका हाईकोर्ट से खारिज, अभ्यर्थियों को नहीं मिली राहत, ये रहेगा उम्र का कट ऑफ डेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें