10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : रांची के हटिया डैम में तीन साल के लिए जमा है पानी, इस तरह करें उपयोग तो नहीं होगी बर्बादी

लगातार बारिश के बाद रांची के हटिया डैम में पानी लबालब भरा है. अधिक पानी जमा होने के कारण पानी ओवरफ्लो हो रहा है, लेकिन डैम का फाटक नहीं खोला गया है. विभाग की मानें, तो अगर सही तरीके से इस पानी का उपयोग हो, तो तीन साल तक लोगों को पानी की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा.

Jharkhand News (रांची) : झारखंड की राजधानी रांची में पिछले दिनों लगातार बारिश से हटिया डैम में पानी लबालब भर गया है. अधिक पानी भरने के कारण डैम से पानी लगातार ओवरफ्लो हाे रहा है. अब भी गेट नंबर- 3 के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है. इसके कारण पेयजल, स्वच्छता एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड में हैं. विभाग ने डैम का पानी सही उपयोग करने पर जोर दिया है, ताकि अगले तीन साल तक पानी की राशनिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बता दें कि हटिया डैम की क्षमता 39 फीट है. डैम में इससे अधिक जमा हो जाने से पिछले तीन दिनों से ओवरफ्लो हो रहा है. हालांकि, विभाग की ओर से स्क्राइवर वॉल्व खोला गया है. इसके बावजूद जलस्तर में कोई खास कमी देखने काे नहीं मिली है. डैम में क्षमता से अधिक पानी होने और लगातार ओवरफ्लो होने के बाद भी विभाग की ओर से फाटक खोलने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

इस संबंध में पेयजल विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (मैक्निकल) प्रदीप भगत ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. फाटक खोलने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. चेन- पुली लगाकर रखा गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर एहतियात बरता जा रहा है. स्थिति खराब होने पर सीनियर अधिकारी से विचार-विमर्श कर फाटक खोलने पर निर्णय लिया जायेगा.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बताया अभिभावक, की ये कामना
डैम खोलने से पानी होगा बर्बाद

श्री भगत ने कहा कि गेट खोलने पर डैम का लाखों गैलन पानी बर्बाद होगा. लंबे समय के बाद हटिया डैम भरा है. अगर यही जलस्तर बरकरार रहा, तो अगले तीन साल तक पानी की राशनिंग (कटौती) करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें