Jharkhand News, CM Hemant Soren News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गयी है. सीएम को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद मामले की जांच तेज कर दी गयी है. आपको बता दें कि पिछले साल भी सीएम को ई-मेल से जान से मारने की धमकी दी गयी थी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा धमकी भरा ई-मेल उनके सचिव को भी भेजा गया है. इसमें ई-मेल भेजने वाले का नाम व पता नहीं है. आपको बता दें कि इस ई-मेल में डीजीपी एमवी राव को भी धमकी दी गई है. रांची के साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर सतीश गोराई इस केस का अनुसंधान कर रहे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
पिछले चार जनवरी 2021 को राजधानी रांची के किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला हुआ था. इसके अगले दिन पांच जनवरी को उन्हें एक बेनामी ई-मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई थी. मुख्यमंत्री आवास में तैनात विशेष शाखा के दारोगा मोहम्मद तंजील खान के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पिछले साल जुलाई महीने में भी ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी. अपराधियों ने आठ व 17 जुलाई , 2020 को ई-मेल भेजा था और धमकी दी थी. इस मामले में रांची के साइबर थाने में पहले भी दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दोनों ई-मेल भेजने में जर्मनी व स्विटजरलैंड के अलग-अलग सर्वर का प्रयोग किया गया था.
Posted By : Guru Swarup Mishra