8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: राज्य में 23 से 25 तक होगी हल्की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 23 से 25 अगस्त तक पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है.

मनोज सिंह

Jharkhand Weather Forecast: मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 23 से 25 अगस्त तक पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है. 26 से 28 अगस्त तक मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. इधर, कोल्हान और मध्य जिलों में रहनेवाले लोगों को रविवार को बारिश से राहत मिली. निम्न दबाव का क्षेत्र जो झारखंड के ऊपर केंद्रित था, वह अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की ओर चला गया है. रविवार को भी राजधानी में हल्की बारिश हुई. वहीं जमशेदपुर में करीब 29 मिमी के आसपास बारिश हुई.

धान के लिए बारिश अच्छी

बीएयू के पूर्व निदेशक अनुसंधान डॉ ए बदूद ने बताया कि निचली जमीन पर लगी धान की फसल के लिए बारिश अच्छी है, लेकिन अब धान लगाने से बहुत फायदा नहीं है. देर से लगाने पर उपज में कमी होगी. दलहन और मक्का के लिए यह बारिश नुकसान करनेवाला है.

सात जिलों में बारिश की स्थिति सुधरी

झारखंड में पिछले तीन दिनों की बारिश से संताल परगना को छोड़ कर अन्य जिलों की स्थिति सुधरी है. राज्य में अब सामान्य से मात्र 26 फीसदी बारिश कम रह गयी है. राज्य में अब तक 532.3 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य तौर पर 721 मिमी जून से होनी चाहिए थी. सात जिलों में बारिश सामान्य के करीब (19% से अधिक या कम ) हो गयी है. 13 जिलों में सामान्य से 50 फीसदी से कम बारिश हुई है. वहीं संताल परगना वाले चार जिलों की स्थिति बहुत ही खराब है. अच्छी बारिश होने से कोल्हान की नदियां और जलाशय उफान पर है. तीन दिनों की बारिश से जमशेदपुर स्थित स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है. आदित्यपुर ब्रिज के पास खरकई भी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी थी. जमशेदपुर और चाईबासा में एक जून से अब तक सामान्य से अधिक बारिश हो गयी है.

जिला बारिश हुई सामान्य

बोकारो 537.3 644.1

चतरा 330.8 664.9

देवघर 322.3 676.3

धनबाद 474.9 734.2

दुमका 377.6 715.9

पू सिंहभूम 884.9 776.5

गढ़वा 317.8 652.8

गिरिडीह 416.1 675.7

गोड्डा 199.7 618.9

गुमला 571.6 759.2

हजारीबाग 478.2 738.6

जामताड़ा 283.3 753.0

खूंटी 753.3 781.3

कोडरमा 413.8 611.5

लातेहार 469.2 735.6

लोहरदगा 455.0 712.2

पाकुड़ 233.8 808.0

पलामू 317.8 590.3

रामगढ़ 615.1 725.1

रांची 682.9 739.1

साहिबगंज 263.5 804.0

सरायकेला 670.7 718.8

सिमडेगा 823.2 934.6

प सिंहभूम 823.2 727.8

बढ़ गया जलस्तर, तीनों डैम लबालब

राजधानी में लगातार तीन दिनों की बारिश ने डैमों का जलस्तर बढ़ा दिया है. विभागीय अभियंताओं ने बताया कि डैमों में अब पर्याप्त पानी हो गया है. ऐसे में अगले एक साल तक बिना राशनिंग के शहर की 10 लाख आबादी को जलापूर्ति की जा सकती है. कांके डैम खतरे के निशान पर पहुंच गया है. कांके डैम का अधिकतम जल स्तर 28 फीट पहुंचने के बाद शनिवार की रात एक फाटक खोला गया, ताकि कोई खतरा उत्पन्न नहीं हो. कांके डैम का फाटक खुलने से रुक्का डैम के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है, क्योंकि इसका पानी जोरार व स्वर्णरेखा नदी होते हुए रुक्का डैम में पहुंचता है. रुक्का डैम का जल स्तर बढ़कर 31 फीट पर पहुंच गया है. हटिया डैम का जलस्तर 33 फीट पर पहुंच गया है.

डैमों का जल स्तर

डैम क्षमता अभी

कांके 28 फीट 28 फीट

रूक्का 36 फीट 31 फीट

हटिया 38 फीट 33फीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें