15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में राशन वितरण में अब नहीं होगी गड़बड़ी, ग्रेन एटीएम से लाभुकों को मिलेगा राशन

Jharkhand News: खाद्य आपूर्ति विभाग ‘ग्रेन एटीएम’ सेवा शुरू करने जा रहा है. विभाग की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसी वर्ष से योजना शुरू की जायेगी. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के निदेशालय की ओर से विज्ञापन निकाल कर निविदा आमंत्रित की गयी है.

Jharkhand News: झारखंड में राशन वितरण में मापतौल को लेकर मिल रही गड़बड़ियों की शिकायतों पर रोक लगाने की तैयारी चल रही है. इसके तहत खाद्य आपूर्ति विभाग ‘ग्रेन एटीएम’ सेवा शुरू करने जा रहा है. विभाग की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसी वर्ष से योजना शुरू की जायेगी. योजना को लेकर खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के निदेशालय की ओर से विज्ञापन निकाल कर निविदा आमंत्रित की गयी है. कंपनियों से 21 फरवरी तक आवेदन मांगा गया है.

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में होगी शुरुआत

खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से एसओपी तैयार कर योजना के क्रियान्वयन को लेकर कार्रवाई की जायेगी. पहले इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जायेगा. इसके बाद इसे पूरे राज्य में लागू किया जायेगा. केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्रालय की पहल पर हरियाणा के गुरुग्राम स्थित फरुखाबाद में इस योजना की शुरुआत की गयी है.

Also Read: Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन से झारखंड मर्माहत, सीएम हेमंत सोरेन ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
ऐसे काम करता है ग्रेन एटीएम

ग्रेन एटीएम ऑटोमेटिक राशन वितरण मशीन है. यह बैंक में लगे एटीएम की तरह ही काम करती है. इस एटीएम से पांच मिनट में दो बोरी यानी 70 किलो अनाज निकाला जा सकता है. यह बॉयोमेट्रिक सिस्टम से जुड़ा होता है. इसका उपयोग कर राशन कार्ड होल्डर को मशीन में लॉगिन करना होता है. इसके बाद कार्डधारकों द्वारा दिये गये डाटा को विभाग के डाटा से मैच किया जाता है. उपभोक्ता का राशन लिमिट शेष होता है, तो राशन बाहर निकल जाता है.

Also Read: झारखंड के जामताड़ा जिले के तीन सरकारी स्कूलों में होगी सीबीएसई की पढ़ाई, इंग्लिश मीडियम में पढ़ेंगे बच्चे
मापतौल में गड़बड़ी की शिकायत होगी दूर

खाद्य आपूर्ति निदेशक दिलीप तिर्की ने बताया कि ग्रेन एटीएम लगाने के लिए विभाग की ओर से कवायद शुरू की गयी है. निविदा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभाग की ओर से एसओपी तैयार किया जायेगा. पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह मशीन लगायी जायेगी. मशीन लगने के बाद राशन वितरण में मापतौल में गड़बड़ी की शिकायत को पूरी तरह से खत्म किया जा सकेगा.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, होगी बारिश, ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

रिपोर्ट: सतीश कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें