jharkhand sachivalaya sahayak job रांची : राज्य सरकार ने सचिवालय सहायक (सहायक प्रशाखा पदाधिकारी) बनने के लिए झारखंड से 10 वीं और 12 वीं की प ढ़ाई को अनिवार्य कर दिया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को झारखंड सचिवालय सेवा (संशोधन) नियमावली 2021 की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत अब इस पद के लिए अभ्यर्थियों को झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से ही 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई करना अनिवार्य हो गया है.
झारखंड कैबिनेट से इससे संबंधित प्रस्ताव पर 21 अक्तूबर को मंजूरी मिली थी. वहीं अभ्यर्थियों के लिए स्थानीय रीति-रिवाज व भाषा के ज्ञान का होना भी अनिवार्य कर दिया गया है. आरक्षण से आच्छादित अभ्यर्थियों को इस प्रावधान से छूट दी गयी है. वहीं अनुकंपा और विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर नियुक्ति के मामले में राज्य के शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक-इंटर पास होने संबंधी प्रावधान को शिथिल कर दिया गया है.
यह भी तय किया गया है कि सहायक ग्रेड के नियमित पदों का 75 प्रतिशत पद आयोग द्वारा समय-समय पर प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कर सीधी भर्ती से भरा जायेगा. इस ग्रेड में नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होगी. 15 प्रतिशत नियमित पदों को उच्च वर्गीय लिपिकों को प्रोन्नति देकर भरा जायेगा. 10 प्रतिशत पदों को झारखंड सचिवालय लिपिकीय सेवा के उच्च वर्गीय लिपिक तथा आशुलिपिक से भरा जायेगा. इसके लिए सीमित प्रतियोगिता परीक्षा होगी.
Posted by : Sameer Oraon