Jharkhand Sports News: 19वीं झारखंड राज्य सीनियर वुशु प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार से नामकुम स्थित आरके आनंद बाउल्स ग्रीन में किया जा रहा है, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से 200 खिलाड़ी व अधिकारी भाग लेंगे. यह जानकारी झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने दी है.
खिलाड़ियों के लिए होगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी पुणे में आयोजित सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वहीं, इन खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया जायेगा.
रांची जिला मलखंब प्रतियोगिता शुरू
इधर रांची जिला मलखंब एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय रांची जिला बालक-बालिका प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को बंगीय सांस्कृतिक परिषद धुर्वा में हुआ. राजद नेता गौरी शंकर यादव और राहुल यादव ने प्रतियोगिता उद्घाटन किया.
अंडर-12 बालक वर्ग के पोल मलखंब में सत्यवीर कुमार दास पहले, रणबीर कुमार दास दूसरे और अयांश सिंह तीसरे स्थान पर रहे. वहीं बालिका वर्ग में सिमरन धनवार पहले, स्नेहा सिंह दूसरे और प्रिया कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं.
अंडर-16 बालिका रोप मलखंब में आरुषि कुमारी पहले, अन्नू कुमारी दूसरे और लवली कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. अंडर-16 बालकों के हैंगिंग मलखंब में आकाश कुमार पहले, रोहित लोहरा दूसरे और शिवम कुमार तीसरे स्थान पर रहे. इस अवसर पर रांची जिला मलखंब संघ के अध्यक्ष अजय झा, वरिष्ठ प्रशिक्षक विवेक कुमार, सौम्या सेजल वर्मा, संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
हॉकी रांची प्रतियोगिता सह चयन ट्रायल संपन्न
वहीं, हॉकी झारखंड सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 के लिये हॉकी रांची टीम के गठन के लिये हॉकी खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता सह ट्रायल का आयोजन बरियातू एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड में शनिवार को आयोजित किया गया. इसमें रांची जिला की 10 टीमों ने भाग लिया.
Also Read: Jharkhand: बोकारो में मनरेगा के तहत फल-फूल रही आम बागवानी योजना, 82000 आम और 57000 इमारती पेड़ तैयार
18 खिलाड़ियों का हुआ चयन
सभी टीमों के पेपर की जांच के बाद इनका आपस में मैच कराया गया. जिसमें बरियातू प्रशिक्षण केंद्र ए टीम को प्रथम स्थान, केंद्र बी टीम को दूसरा और साईं सेंटर बरियातू को तीसरा स्थान मिला. वहीं मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया. इस अवसर पर हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, जयंत केरकेट्टा, असरिता लकड़ा, करूणा पूर्ति सहित अन्य मौजूद थे.