Jharkhand News : 12वीं तीन दिवसीय झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2022 का समापन रांची के टिकैत उमराव सिंह शूटिंग रेंज होटवार में हुआ. समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने राज्यभर से आए शूटरों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि झारखंड खेलों का प्रदेश है. यहां के छोटे-छोटे गांव से भी बड़े-बड़े खिलाड़ी निकले हैं और विश्वपटल पर अपनी छाप छोड़ी है. मुझे विश्वास है कि इस शूटिंग चैंपियनशिप से भी कुछ शूटर्स ऐसे निकलेंगे जो विश्व शूटिंग चैंपियनशिप और ओलंपिक में निशानेबाजी में अपना जौहर दिखाएंगे.
झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन की अहम भूमिका
झारखंड के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि किसी भी खेल में उस खेल से जुड़ी संस्था/ संगठन का भी बहुत बड़ा योगदान होता है, जो प्रतिस्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों को तैयार करते हैं और संस्था से जुड़े लोग अपने व्यस्ततम जीवन से समय निकालकर खेल के लिए समर्पित भाव से विभिन्न आयोजनों का रूपरेखा तैयार करते हैं. झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर और उनकी खेल भावनाओं को समझ कर मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह दिन दूर नहीं जब उच्च स्तर के शूटिंग चैंपियनशिप में भी झारखंड के खिलाड़ी अपना परचम लहराएंगे.
630 से अधिक शूटरों ने लिया हिस्सा
समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी के ढाल ने कहा कि झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त झारखंड में एक मात्र एसोसिएशन है और इसके माध्यम से ही खिलाड़ी जी वी मावलंकर ईस्ट जोन और नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग ले सकते हैं. इस एसोसिएशन के महासचिव उत्तमचंद और अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने 12वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए धनवाद राइफल क्लब समेत झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह का सफल आयोजन झारखंड में होना चाहिए. इस मौके पर झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर सिंह और उपाध्यक्ष विनय कुमार ने शूटिंग के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रतियोगिता में इस बार रिकॉर्ड 630 से अधिक शूटरों ने भाग लिया तथा अपने प्रदर्शनों से लोगों का दिल जीता.
Posted By : Guru Swarup Mishra