13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 साल में नहीं हुआ विकास, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 55-60 फीसदी काम हुए पूरे, बोले मंत्री आलमगीर आलम

Hemant Soren Government 3 Years|आलम ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस-राजद महागठबंधन की सरकार के तीन साल पूरे हो गये. दिसंबर 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन हुआ था. इससे पहले की सरकारों ने झारखंड के लिए कुछ नहीं किया. इसलिए प्रदेश का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया.

Hemant Soren Government 3 Years: झारखंड सरकार गुरुवार (29 दिसंबर 2022) को अपने कार्यकाल के तीन साल मना रही है. सरकार ने इसे ‘जनसेवा के 3 वर्ष’ नाम दिया है. इस अवसर पर राजधानी रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि 22 सालों में झारखंड का विकास नहीं हुआ. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी, तो 55-60 फीसदी काम हुए.

झारखंड के लिए जो भी जरूरी होगा, करेंगे: आलम

उन्होंने कहा कि अभी आधा से कुछ ज्यादा काम हुआ है. झारखंड के विकास के लिए बाकी जो भी जरूरी होगा, हम करेंगे. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी. प्रदेश की जनता का भी उन्होंने आभार जताया.

22 साल बाद भी झारखंड पिछड़ा रह गया

आलम ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस-राजद महागठबंधन की सरकार के तीन साल पूरे हो गये. दिसंबर 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन हुआ था. इससे पहले की सरकारों ने झारखंड के लिए कुछ नहीं किया. इसलिए प्रदेश का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया. 22 सालों में भी झारखंड पिछड़ा ही रह गया. लेकिन, हेमंत सोरेन की सरकार बनी, तो प्रदेश में बदलाव की बयार आयी.

Also Read: Hemant Soren Govt @ 3 Years: 29 दिसंबर को 50 मॉडल स्कूलों की सौगात देंगे झारखंड के CM हेमंत सोरेन
पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया

झारखंड सरकार के मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने दस्तक दी, तो हमारी सरकार ने सभी लोगों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध करवाया. अन्य प्रदेशों से लौटे लोगों को रोजगार भी दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 3 साल में एक नहीं, बल्कि कई योजनाओं का लाभ आम जन को दिया है. सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू कर दिया है.

हेमंत सोरेन की सरकार ने 3 साल में किये 55-60 फीसदी काम

आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड की महागठबंधन की सरकार ने महज 3 साल में 55-60 फीसदी काम कर दिये हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने सरना कोड लागू किया. वर्ष 1932 के खतियान को भी लागू किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की जनता के हित में जो कुछ भी करना होगा, हेमंत सोरेन की सरकार उसे करेगी.

Also Read: Hemant Soren Govt 3 Years LIVE: सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन शुरू
सत्यानंद भोक्ता ने दी हेमंत सोरेन को बधाई

इस अवसर पर प्रदेश के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी हेमंत सोरेन सरकार के कार्यों की सराहना की. कहा कि इस सरकार ने बेमिसाल विकास किया है. हेमंत सोरेन की सरकार ने कोविड-19 के दौरान बेहतरीन काम किया था. जितने बंद पड़े आईटीआई थे, सभी को चालू किया. श्री भोक्ता ने कहा कि झारखंड की जनता को अब तक जितना लाभ हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार ने दिया है, उतना लाभ किसी अन्य सरकार ने नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें