15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड की निलंबित IAS Pooja Singhal की जमानत पर ईडी कोर्ट में सुनवाई 4 जुलाई को

Jharkhand News: झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर ईडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आज सुनवाई हुई. आवेदन उनके अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी के माध्यम से कोर्ट में दाखिल किया गया था. अब अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी.

Jharkhand News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. अब इस केस की अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी. ये आवेदन उनके अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी के माध्यम से दाखिल किया गया था. श्री मुखर्जी ने बताया कि जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई. जिसके बाद ईडी की विशेष अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 4 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.

ईडी कोर्ट में दाखिल नहीं हुई है चार्जशीट

झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े मामले में ईडी ने अब तक विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल नहीं की है. इस माह के अंत तक ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल किये जाने की संभावना है. पिछले 11 मई को पूजा सिंघल को ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था और उसके बाद उन्हें ईडी ने तीन बार रिमांड पर लिया था. इसके बाद उन्हें 25 मई को जेल भेज दिया गया था.

Also Read: Mandar By-Election Result: मांडर की विधायक शिल्पी का राजनीति को लेकर क्या है नजरिया, पढ़िए खास बातचीत

जमानत पर आज हुई सुनवाई

आपको बता दें कि इससे पहले दो बार आठ जून तथा 22 जून को झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की हिरासत अवधि बढ़ायी गयी थी. अगली सुनवाई 4 जुलाई को निर्धारित है. इधर, उनके सीए सुमन कुमार को भी पांच मई को गिरफ्तार किया गया था. वह पूजा सिंघल के साथ जेल में बंद हैं.

Also Read: Jharkhand News: 385 में 12 स्कूलों में ही बचे हैं तड़ित चालक, वज्रपात से कैसे बचेंगे कोडरमा के बच्चे

मनरेगा घोटाले से ईडी के शिकंजे तक का सफर

– वर्ष 2008-09 और 2009-10 में खूंटी में मनरेगा घोटाला हुआ था

– पूजा सिंघल 16 फरवरी 2009 से 19 जुलाई 2010 तक खूंटी की डीसी थीं

– पूजा सिंघल ने इंजीनियर को मनरेगा के लिए 18.06 करोड़ अग्रिम दिये थे

– बिना काम किये पैसों की निकासी के बाद वर्ष 2011 में खूंटी और अड़की थाने में इंजीनियर राम विनोद सिन्हा और आरके जैन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था

– जुलाई 2011 में संबंधित मामला निगरानी में दर्ज हुआ था

– 18 मई 2012 को ईडी ने मनरेगा घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की थी

– 28 नवंबर 2018 को इंजीनियर ने मनरेगा में 20 फीसदी कमीशन देने की बात स्वीकारी

– 06 मई 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा

– 07 मई 2022 को सीए सुमन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया

– 08 मई 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ की

– 10 मई 2022 को पूजा सिंघल से ईडी ने पूछताछ की

– 11 मई 2022 को पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया

-12 मई 2022 को पूजा सिंघल को सस्पेंड कर दिया गया

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: गिरिडीह में पत्नी ने पत्थर से कूचकर की पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें