19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये तरीके से कोरोना का मुकाबला करेगा झारखंड, 60 हजार से अधिक प्रवासियों को घर लायी सरकार

jharkhand fights coronavirus: रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन में फंसे झारखंड के लोगों को अपने घर लाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलीं. अब तक 60 हजार से अधिक लोग अपने घर पहुंच चुके हैं. बड़ी संख्या में लोगों को वापस लाने की तैयारी चल रही है. आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने नये तरीके से कोरोना का मुकाबला करने के संकेत दिये हैं.

रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन में फंसे झारखंड के लोगों को अपने घर लाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलीं. अब तक 60 हजार से अधिक लोग अपने घर पहुंच चुके हैं. बड़ी संख्या में लोगों को वापस लाने की तैयारी चल रही है. आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने नये तरीके से कोरोना का मुकाबला करने के संकेत दिये हैं.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update: बोकारो पहुंची नयी दिल्ली-भुवनेश्वर एसी स्पेशल ट्रेन, झारखंड लौटे प्रवासियों को इस तरह से लूटा

श्री कौशल ने कहा है कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद कई राज्यों से लोगों की वापसी हो रही है. लोगों को जागरूक करना होगा कि वे खुद ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें. इसके लिए ग्राम प्रमुख, मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, चौकीदार, स्कूल कमेटी, शिक्षक व अन्य को घर-घर तक जानकारी पहुंचाने का कार्य दिया जा रहा है.

इसके पहले झारखंड में कोरोना वायरस संबंधित मामलों के मुख्य नोडल पदाधिकारी एवं प्रमुख सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य के 60 हजार प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को देश के विभिन्न भागों से 44 ट्रेनों से वापस लाया जा चुका है. प्रवासी लोगों की वापसी के लिए ऐसी 56 और ट्रेनें चलेंगी.

Also Read: आंध्र प्रदेश के नागुलपल्ली से झारखंड के 1602 प्रवासियों को लेकर कोडरमा पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, ‘राज्य सरकार अन्य राज्यों एवं केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित कर ट्रेनों से प्रवासी मजदूरों की वापसी करा रही है. वहीं सभी जिलों के उपायुक्त बस से प्रवासी मजदूरों को अपने जिलों में वापस ला रहे हैं. 14 मई तक राज्य में 60 हजार से अधिक लोग वापस आ चुके हैं.’ उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में भारत सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है.

राज्य स्तरीय यातायात सचिव के रवि कुमार ने कहा कि अभी तक बसों से लगभग 30 हजार लोग राज्य में वापस आ चुके हैं. वहीं, 44 ट्रेनें विभिन्न राज्यों से झारखंड आयी हैं और 56 ट्रेनें और आयेंगी. उन्होंने बताया कि अभी तक 50,028 प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से वापस आये हैं. राज्य में निजी वाहनों से भी आवागमन के लिए पास जारी किये जा रहे हैं. अभी तक कुल 1,04,403 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 95 प्रतिशत आवेदनों पर विचार कर कार्रवाई की गयी है.

Also Read: कोडरमा स्टेशन पहुंची दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन, झारखंड लौटे 2409 प्रवासी मजदूर

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देश के बाद कई राज्यों से लोगों की वापसी हो रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करना होगा कि वे खुद ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें. इसके लिए ग्राम प्रमुख, मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, चौकीदार, स्कूल कमेटी, शिक्षक व अन्य को घर-घर तक जानकारी पहुंचाने का कार्य दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि निषिद्ध क्षेत्र के लिए दिशा-निर्देश अलग से जारी किये गये हैं. ऐसे क्षेत्रों में सभी लोग घर में ही अलग रहेंगे. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से फंसे मजदूरों की सहायता के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों को 16 करोड़ 70 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि दी गयी है.

Also Read: Jharkhand News 15 May 2020: झारखंड में एक दिन में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव, पढ़िए राज्य की टॉप 5 खबरें एक साथ

उन्होंने यह भी बताया कि पृथक-वास केंद्र में रह रहे लोगों को स्पेशल पैकेट दिया जा रहा है, जिसमें 10 किलोग्राम चावल, एक किलोग्राम अरहर दाल, एक किलोग्राम चना दाल, एक पैकेट तेल और एक किलोग्राम नमक शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें