22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway News: झारखंड के लोगों को रेलवे ने दी सौगात, अब वेल्लोर जाना हुआ आसान, जानें क्या है टाइमिंग

झारखंड के लोगों को रेलवे ने सौगात दी है. अब यहां के लोगों को वेल्लोर जाना आसान होगा. झारखंड से बड़ी संख्या में लोग वेल्लोर जाते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है.

Indian Railway News: झारखंडवासियों को रेलवे ने सौगात दी है. अब यहां के लोगों का कोयंबटूर जाना आसान होगा. दरअसल, रेलवे ने धनबाद, बोकारो, रांची और हटिया होकर चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बरौनी-कोयंबटूर के फेरों में विस्तार किया गया है. रेलवे की ओर से बढ़ाई गई इस सुविधा के बाद झारखंड में रहने वाले लोगों को इस रूट में आना जाना काफी आसान होगा.

बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन की क्या होगी टाइमिंग

गाड़ी संख्या 03357 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जून तक अब हर शनिवार को होगा. शनिवार रात यह ट्रेन 11:45 बजे बरौनी से चलेगी और रविवार सुबह 5.50 बजे धनबाद, 7.35 बजे बोकारो, 10.55 बजे रांची होकर सोमवार की रात 9.30 बजे काटपाडी और मंगलवार अहले सुबह 4.00 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी.

कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन की क्या होगी टाइमिंग

जबकि, गाड़ी संख्या 033578 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जून तक अब हर बुधवार को होगा. मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी यह ट्रेन रात 12.50 बजे चलेगी, बुधवार सुबह 5.50 बजे काटपाडी, गुरुवार शाम 5.50 बजे रांची, रात 8.05 बजे बोकारो और 10.05 बजे धनबाद होते हुए शुक्रवार की सुबह 6.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

Also Read: Vande Bharat Express: रांची-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर नए अपडेट्स, जानें टाइम से लेकर रूट

झारखंड से बड़ी संख्या में लोग जाते हैं वेल्लोर

मालूम हो कि झारखंड से बड़ी संख्या में लोग इलाज कराने के लिए तमिलनाडु के वेल्लोर जाते हैं. वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में इलाज कराते हैं. वहां जाने के लिए काटपाडी रेलवे स्टेशन पर ही उतरना होता है. इस ट्रेन के फेरों में विस्तार होने के बाद इलाज या किसी अन्य काम से यहां से वेल्लोर आने-जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें