23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tourist Place : झारखंड के इन फॉल में लगाये जायेंगे हाइड्रो पावर प्लांट, खूबसूरती ऐसी कि इश्क हो जाए

रांची जिले के हुंडरू, दशम, जोन्हा, सीता फॉल और कारो नदी में हाइड्रो पावर प्लांट लगाये जायेंगे. इससे संबंधित प्रस्ताव बना है. जेरेडा ने राज्य भर में ऐसे 13 स्थानों को चिह्नित किया है, जिसमें ये 5 भी शामिल है. ये जगह इतनी खूबसूरत है कि किसी का भी मन मोह लेती है, आइये जानते हैं इनके बारे में

Undefined
Tourist place : झारखंड के इन फॉल में लगाये जायेंगे हाइड्रो पावर प्लांट, खूबसूरती ऐसी कि इश्क हो जाए 6
सीता फॉल

सीता फॉल हाइड्रो पावर प्लांट लगाये जाने की योजना बनी है. ये फॉल घमने जाने के दृष्टिकोण से भी बेहद शानदार. इसकी खूबसूरती ये हैं कि यहां पर 170 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है

Undefined
Tourist place : झारखंड के इन फॉल में लगाये जायेंगे हाइड्रो पावर प्लांट, खूबसूरती ऐसी कि इश्क हो जाए 7
हुंडरू फॉल

हुंडरू फॉल में भी हाइड्रो पावर प्लांट लगाने की योजना बनी है. रांची जिले में स्थित ये झारखंड के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक है. जिसकी उंचाई 320 किमी है.

Undefined
Tourist place : झारखंड के इन फॉल में लगाये जायेंगे हाइड्रो पावर प्लांट, खूबसूरती ऐसी कि इश्क हो जाए 8
जोन्हा फॉल

रांची-मुरी मार्ग में अनगड़ा-अमरूद बगान होते हुए 37 किलोमीटर दूर है जोन्‍हा फॉल. इस जगह पर भी हाइड्रो पावर प्लांट लगाने की योजना है. पहाड़ों के बीच 144 किमी के उंचाई से गिरता पानी इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती है. यहां पर एडवेंचर पार्क, चिल्ड्रेन पार्क जैसी कई सुविधाएं है. जिसके वजह से यहां पर हर साल पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है

Undefined
Tourist place : झारखंड के इन फॉल में लगाये जायेंगे हाइड्रो पावर प्लांट, खूबसूरती ऐसी कि इश्क हो जाए 9

दशम फॉल रांची से 35 किमी दूर स्थित है. इस झरने का मुख्य जल स्रोत नदी कचनी है, जो यहां 144 फीट की ऊंचाई से आता है. इस फॉल की विशेषता ये है कि जब भी लोग इस झरने को देखते हैं तो 10 पानी की धाराएं भी गिरती दिखाई देती हैं. यहां भी हाइड्रो पावर प्लांट लगाने की योजना बनी है.

Undefined
Tourist place : झारखंड के इन फॉल में लगाये जायेंगे हाइड्रो पावर प्लांट, खूबसूरती ऐसी कि इश्क हो जाए 10
कारो नदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें