Jharkhand Transfer-Posting News: झारखंड सरकार ने कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा की प्रधान सचिव वंदना दादेल का ट्रांसफर करते हुए उन्हें अगले आदेश तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रधान सचिव बनाया गया है. वहीं, उद्योग विभाग के निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह का भी तबादला हुआ है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव बनी वंदना दादेल
जारी अधिसूचना के तहत, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग एवं उद्योग विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल (अतिरिक्त प्रभार- गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव) को स्थानांतरिक करते हुए अगले आदेश तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.
अतिरिक्त प्रभार भी मिला
हालांकि, वंदना दादेल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग तथा गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (आपदा प्रबंधन प्रभाग को छोड़कर) के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी.
Also Read: झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मांदर और ढोल की थाप पर ग्रामीण संग जमकर थिरके पुलिस के जवानउद्योग विभाग के प्रभारी सचिव बने जितेंद्र कुमार सिंह
वहीं, उद्योग विभाग के निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह (अतिरिक्त प्रभार- JIIDCO और जियाडा के प्रबंध निदेशक और खान आयुक्त) को ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक उद्योग विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है. साथ ही अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ जियाडा के प्रबंध निदेशक और खान आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
सीएम के प्रधान सचिव रहे राजीव अरुण एक्का का हुआ था तबादला
बता दें कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे राजीव अरुण एक्का का एक वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें प्रधान सचिव के पद से हटाते हुए पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाया था. इसके बाद से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का पद खाली था. इसी के तहत सरकार ने सोमवार को आईएएस वंदना दादेल को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बनाया.