18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए दो राउंड की काउंसिंग पूरी, 1834 सीटें अब भी खाली

राज्य के 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों में दो चरण की काउंसेलिंग के बाद भी कुल 4898 में से 1834 सीटें रिक्त रह गयी हैं. राज्य के सरकारी, निजी और पीपीपी मोड में चल रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में 37.5% सीटें रिक्त हैं. पहले चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया में 2801 विद्यार्थियों को राज्य मेधा सूची में जगह मिली.

राज्य के 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों में दो चरण की काउंसेलिंग के बाद भी कुल 4898 में से 1834 सीटें रिक्त रह गयी हैं. राज्य के सरकारी, निजी और पीपीपी मोड में चल रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में 37.5% सीटें रिक्त हैं. जेइइ मेन में सफल हुए राज्य के 7353 विद्यार्थियों के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) ने काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू की थी.

फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग में 2801 स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में शामिल

पहले चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया में 2801 विद्यार्थियों को राज्य मेधा सूची में जगह मिली. इन विद्यार्थियों ने 15 अक्तूबर तक नामांकन पूरा किया. इसके बाद दूसरे चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू की गयी. फिर भी सीटें खाली रह गयी हैं. अब इन रिक्त सीटों को भरने के लिए जेसीइसीइबी ने तीसरे और चौथे चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू की है. तीसरे चरण की काउंसेलिंग के लिए विद्यार्थी सात नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. वहीं, चौथे चरण के लिए विद्यार्थी च्वाइस फिलिंग 18 नवंबर से कर सकेंगे.

Also Read: झारखंड में 15 नवंबर से पहले शुरू होगी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

रांची के दो इंजीनियरिंग कॉलेजों में 296 सीटें रिक्त

जेसीइसीइबी की काउंसेलिंग प्रक्रिया में रांची के दो इंजीनियरिंग कॉलेज सीआइटी टाटीसिलवे और आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची शामिल हैं. इन कॉलेजों में क्रमश: 191 और 105 सीटें यानी कुल 296 सीटें रिक्त हैं. इन कॉलेजों में इंजीनियरिंग के कोर ब्रांच सिविल, कंप्यूटर साइंस, इइइ, इसीइ और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है.

बीआइटी सिंदरी में 54 सीटें खाली

बीआइटी सिंदरी में दो चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया के बाद भी 54 सीटें रिक्त हैं. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और आइटी में चार-चार, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 12, इइइ में तीन, मैकेनिकल में छह, माइनिंग में दो, केमिकल इंजीनियरिंग में 12 और प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में सात सीटें खाली हैं.

Also Read: कांग्रेस विधायक के बेरमो आवास और ठिकानों पर आधी रात तक चली आईटी की कार्रवाई

केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सर्वाधिक 210 सीटें खाली

गोविंदपुर, धनबाद स्थित केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में सर्वाधिक 210 सीटें खाली हैं.

किस कॉलेज में कितनी सीटें रिक्त

कॉलेज रिक्त सीटों की संख्या

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू 49

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विभावि हजारीबाग 52

दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज, दुमका 82

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज 114

रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज 120

राम गोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोडरमा 168

डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डालटनगंज 90

बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर 79

मेरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, पूर्वी सिंहभूम 113

आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर 160

सीआइटी टाटीसिलवे, रांची 191

आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची 105

निलय एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, रांची 144

गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, बोकारो 103

रिपोर्ट : अभिषेक रॉय, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें