Jharkhand Vidhansabha Winter Session: झारखंड विधानसभा में आज शुक्रवार को विपक्षी दल भाजपा जेपीएससी मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है. बीजेपी विधायक सदन में हंगामा कर रहे हैं और वे जेपीएससी पीटी रद्द करने, सीबीआई से जांच कराने और जेपीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. बिजली और बेरोजगारी का मुद्दा भी छाया रहा.
झारखंड विधानसभा में आज जेपीएससी पीटी, बिजली और बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी विधायक हंगामा कर रहे हैं. माले विधायक विनोद सिंह भी जेपीएससी पीटी को लेकर सदन के बाहर धरने पर बैठे थे. सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक जेपीएससी मुद्दे पर धरने पर बैठे थे. इस दौरान बीजेपी विधायक बिजली और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी धरने पर बैठे थे.
आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज सरकार चालू वित्तीय वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी. करीब तीन हजार करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट होने का अनुमान है. द्वितीय अनुपूरक में केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए राशि का प्रावधान किये जाने और झारखंड आकस्मिकता निधि से लिये गये अग्रिम की भरपाई के लिए राशि का प्रावधान किये जाने का अनुमान है. द्वितीय अनुपूरक बजट में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भी राशि का प्रावधान किया जा सकता है.
Posted By : Guru Swarup Mishra