15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र : BJP विधायकों के तेवर तल्ख होने से सोमवार को सदन में हंगामे के बढ़े आसार

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में 6 सितंबर को हंगामा होने के आसार दिख रहे हैं. सत्र के पहले दिन BJP विधायकों के तेवर तल्ख दिखें, जो सोमवार को भी रहने के आसार हैं. वहीं, सोमवार को अनुपूरक बजट भी पेश होंगे. साथ ही मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी होगा.

Jharkhand Vidhansabha Monsoon Session 2021 (रांची) : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 3 सितंबर, 2021 से शुरू हो गया है. 4 और 5 सितंबर को अवकाश होने के बाद 6 सितंबर से सदन सुचारू रूप से चलेगी. लेकिन, BJP के तल्ख तेवर को देखते हुए सत्र में हंगामे के आसार बढ़ गये हैं. वहीं, विधानसभा में सोमवार (6 सितंबर, 2021) को अनुपूरक बजट पेश होगा. साथ ही मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी होगा.

सदन में दो दिन अवकाश होने के बाद सोमवार से मानसून सत्र का संचालन होगा. इधर, मानसून सत्र के पहले दिन सदन में BJP का हंगामा रहा. इसको देखते हुए सोमवार को भी सदन में हंगामे की संभावना है. बता दें कि मानसून सत्र के पहले दिन BJP विधायकों की ओर से शोक प्रकाश के दौरान विरोध जताया गया था.

BJP विधायकों ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को बोलने का समय नहीं दिये जाने का मामला उठाया था. दूसरी ओर, विधानसभा की ओर से नमाज अदा करने को लेकर कमरा आवंटित किये जाने पर BJP विधायकों ने एतराज जताया है.

Also Read: झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र: सदन में बोली सरकार, पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण के लिए बनेगी कमेटी
सोमवार को अनुपूरक बजट और मुख्यमंत्री प्रश्नकाल

विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान 6 सितंबर को सरकार की ओर से प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पेश की जायेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी होगा. इसमें विधायक मुख्यमंत्री से नीतिगत सवाल पूछ सकते हैं. बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान हर सोमवार को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के लिए समय निर्धारित करने की परंपरा है.

वहीं, पिछले बजट सत्र में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल नहीं होने पर BJP विधायकों ने सवाल उठाया था. साथ ही आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री जनता के सवालों से भागना चाहते हैं. वहीं, सत्ता पक्ष का कहना था कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री प्रश्नकाल को नहीं रखा गया था.

इधर, मानसून सत्र के पहले दिन से BJP विधायकों का तेवर तल्ख है. वहीं, विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए कमरा अावंटित करने के मामले में BJP विधायकों ने मुखर होकर स्पीकर से इस आदेश को वापस लेने की मांग की है. ऐसे में सदन के पटल पर भी इसका असर दिखेगा. पहले ही भाजपा विधायक दल की बैठक में नियोजन नीति, नेता प्रतिपक्ष, महिला अत्याचार, नगर निगम, लॉ एंड ऑर्डर, घोषणाओं से वादाखिलाफी समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनायी है.

Also Read: Jharkhand: नमाज के लिए कमरा आवंटित किये जाने पर गरमायी सियासत, बीजेपी ने कहा- सदन से सड़क तक करेंगे आंदोलन

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें