28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस : वीर सपूतों को मिला सम्मान, कोरोना टीकाकरण में बेहतर करने वाले DC पुरस्कृत

झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस पर बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक सम्मान से विश्रामपुर विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी सम्मानित किए गए. राज्यपाल रमेश बैस ने इन्हें सम्मानित किया. सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा के उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया गया.

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड विधानसभा के 21वें स्थापना दिवस पर कोरोना टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार, रांची के उपायुक्त छवि रंजन और रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा को मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर झारखंड की तीरंदाज कोमोलिक बारी, अंकिता भगत और क्रिकेटर इंद्राणी राय को भी सम्मानित किया गया. झारखंड के वीर सूपतों को भी मरणोपरांत सम्मान दिया गया.

झारखंड विधानसभा की 21वीं वर्षगांठ पर राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही से आम जनता को काफी अपेक्षाएं रहती हैं. आज का दिन एक तरफ विधान सभा की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ ही दूसरी ओर उन कमियों, नीतियों और कार्य पद्धतियों पर मंथन एवं चिन्तन करने का भी अवसर है, जिससे कि कैसे हम और भी बेहतर ढंग से काम करें और जनहित की आवश्यकताओं और उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर और संवेदनशील रहें ताकि उसके अनुरूप सरकारी नीतियां और योजनाएं बनाई जा सकें. सदन में वाद-विवाद हो, उच्च स्तर का हो, उसमें गंभीरता हो और सुचारू रूप से हो, इसका भी ध्यान रखने की आवश्यकता है. जनता न केवल अपने क्षेत्र के विधायक द्वारा किये गये प्रश्न को गंभीरतापूर्वक सुनती है, बल्कि सरकार का उस पर क्या विचार है, ये भी जानने का प्रयास करती है. इसलिए सदस्यों को बेहतर तरीके से प्रश्न करना चाहिये ताकि सरकार से उचित जबाब मिले.

Also Read: झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह में BJP Mla रामचंद्र चंद्रवंशी हुए सम्मानित, कई कार्यक्रम भी आयोजित

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि आज हर्ष का दिन है. यह अवसर राज्य गठन की परिकल्पना करने वाले एवं इस आंदोलन को अपने लहू से सींचने वाले आंदोलनकारियों को नमन करने के साथ राज्य गठन के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए समीक्षा करने का अवसर भी है. झारखंड में चलने वाला आंदोलन देश में राज्य निर्माण के लिए लंबा और शांतिपूर्ण चलने वाला सबसे बड़ा आंदोलन था. हम सभी सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका में विधानसभा में रहते हैं और एक ही परिसर के अंदर पूरे राज्य के विषय में चिंतन- मंथन करते हैं. खट्टे-मीठे नोंक-झोंक के साथ नीति निर्धारण होता है. विधानसभा ऐसी आईना है, जहां राज्य का चेहरा दिखाई देता है. विधानसभा के माध्यम से राज्य को दिशा देने का प्रयास होता है.

Also Read: झारखंड में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर क्यों हैं JAC कर्मी, 8वीं से 12वीं के 24 लाख छात्र कैसे हो रहे हैं प्रभावित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है. आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए जरूरतमंदों को योजनाओं से जोड़ने का काम हो रहा है. झारखंड के सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों परित्यक्त महिलाओं को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ा जायेगा. यह कार्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने तक पूरा करने का प्रयास हो रहा है. पेंशन योजना के तहत अब किसी तरह का लक्ष्य निर्धारित नहीं होगा. सभी जरूरतमंदों को इसका लाभ मिलेगा. सरकार घर-घर जाकर समस्याओं का समाधान करने में जुटी है.

Also Read: Jharkhand News : नक्सली नेता प्रशांत बोस समेत 6 नक्सली रांची की होटवार जेल शिफ्ट, ये है बड़ी वजह

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ी जब देश-दुनिया में नाम रोशन करते हैं, तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. यहां के खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति के तहत नौकरी दी जा रही है. यह कार्य अनवरत जारी रहेगा. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को उच्च शिक्षा हेतु मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा परदेशीय छात्रवृत्ति योजना से आच्छादित किया जा रहा है. सरकार उन्हें शत प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान कर उच्च शिक्षा में सहयोग कर रही है. राज्य के निर्माण में सभी की छोटी-बड़ी भूमिका होती है.

कोरोना टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार, रांची के उपायुक्त छवि रंजन और रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा को मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. झारखंड की तीरंदाज कोमोलिक बारी, अंकिता भगत और क्रिकेटर इंद्राणी राय को भी सम्मानित किया गया.

Also Read: Jharkhand News : फूड प्वाइजनिंग से तीन परिवारों के 8 लोगों की बिगड़ी तबीयत, अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज

शहीद स्व. सुनील लकड़ा(हवलदार), स्व. दुलेश्वर प्रसाद(आरक्षी), स्व. रबिन्द्र कुमार(बीएसएफ), स्व. किरण सुरीन(आरक्षी), स्व. राजेश कुमार, उप समादेष्टा(एसटीएफ), स्व. देवेंद्र कुमार पंडित (हवलदार, एसटीएफ), स्व. हरद्वार साह (आरक्षी, झारखंड जगुआर) एवं स्व. शिव उरांव (सैप) को मरणोपरांत सम्मान मिला.

Also Read: आर्मी का जवान बनकर सब्जी का पेमेंट के लिए फोन पे पर भेजा लिंक, क्लिक करते ही अकाउंट से कट गये पैसे

झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस पर बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक सम्मान से विश्रामपुर विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी सम्मानित किए गए. राज्यपाल रमेश बैस ने इन्हें सम्मानित किया. सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा के उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित झारखंड के शिक्षकों को शॉल, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया. झारखंड विधानसभा की त्रैमासिक पत्रिका उड़ान का विमोचन एवं झारखण्ड राज्य प्रथम छात्र संसद के Executive Summary का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित विश्रामपुर विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी समेत अन्य मौजूद थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें