Jharkhand Vidhansabha Sthapna Diwas: झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस पर रांची के धुर्वा स्थित विधानसभा परिसर में समारोह का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को इसकी विधिवत शुरुआत की गयी. राज्यपाल रमेश बैस ने समारोह का उद्घाटन किया. ये समारोह तीन दिनों तक यानी 24 नवंबर तक चलेगा. सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में बगोदर से माले विधायक विनोद कुमार सिंह को उत्कृष्ट विधायक के सम्मान से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि वे सम्मान में मिली राशि अपने विधानसभा क्षेत्र बगोदर के कॉलेजों को पुस्तकें खरीदने के लिए देंगे.
पुस्तकें खरीदने के लिए देंगे सम्मान में मिली राशि
झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह के मौके पर माले से बगोदर विधानसभा (गिरिडीह) के विधायक विनोद कुमार सिंह को उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित किया गया. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह ने बगोदर की जनता का धन्यवाद करते हुए धरती आबा बिरसा मुंडा को नमन किया. उन्होंने कहा कि विधायी प्रक्रिया और पारदर्शी हो. अपने पिता पूर्व विधायक स्वर्गीय महेंद्र सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि किताबों से उनका काफी लगाव था. वे विधानसभा से सम्मान के रूप में मिली राशि पुस्तकें खरीदने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र बगोदर के कॉलेजों को देंगे.
Also Read: Vidhansabha Sthapna Diwas Live: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर तीन दिनों तक चलेगा समारोह
संसदीय दायित्व के तीन वर्ष का लोकार्पण
झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर स्पीकर रबींद्र नाथ महतो द्वारा रचित पुस्तक ‘संसदीय दायित्व के तीन वर्ष’ का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर उड़ान पुस्तिका का भी विमोचन किया गया. राज्यपाल का अभिभाषण और वित्त मंत्री का बजट भाषण पुस्तक का विमोचन किया गया. 24 नवंबर तक चलनेवाले समारोह में कई कार्यक्रम होंगे. डॉ कुमार विश्वास का काव्य पाठ होगा. स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति भी होगी. आखिरी दिन छात्र संसद आयोजित की जायेगी. इसी के साथ झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह संपन्न हो जायेगा.