15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand weather Forecast: झारखंड से गुजर रहा है मानसून टर्फ, लो प्रेशर के कारण 22 सितंबर तक होगी भारी बारिश

मानसून टर्फ अभी से जैसलमेर से चल कर रांची से गुजर रहा है. यह बंगाल की खाड़ी में जा रहा है. दो दिनों में मानसून टर्फ उत्तर ओड़िशा और दक्षिणी झारखंड से गुजरेगा. जिसके बाद झारखंड में मौसम का मिजाज बदल जाएगा. इससे तीन दिनों तक भारी बारिश होगी.

Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक लो प्रेशर एरिया में बदल गया है. यह दक्षिणी की ओर बढ़ रहा है. इसका अच्छा असर झारखंड में देखने को मिल सकता है. इसके कारण आज, 20 सितंबर से 22 सिंतबर तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 से 21 सितंबर तक राज्य में करीब-करीब सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 20 को राज्य के दक्षिणी व मध्य भाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. वहीं 21 सितंबर को पश्चिमी और उससे सटे मध्य भाग में भारी बारिश के आसार हैं. जबकि 22 सितंबर को उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

22 सितंबर तक किन जिलों में होगी बारिश, कहां भारी वर्षा का अलर्ट

  • 20 और 21 सितंबर को राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

  • 20 सितंबर को बोकारो, रांची, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी है.

  • 21 सितंबर को गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला, रांची, खूंटी और आसपास के इलाकों में कहीं कहीं भारी बारिश के आसार हैं.

  • 22 सितंबर को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी.

  • 22 सितंबर तक इन इलाकों में गर्जन और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

  • मौमस केंद्र ने 23 से 25 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की भी संभावना जताई है.

रांची से गुजर रहा है मानसून टर्फ

मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के मुताबिक मानसून टर्फ अभी से जैसलमेर से चल कर रांची से गुजर रहा है. यह बंगाल की खाड़ी में जा रहा है. अभी मानसून की गतिविधि सामान्य है. दो दिनों में मानसून टर्फ उत्तर ओड़िशा और दक्षिणी झारखंड से गुजरेगा. जिसके बाद झारखंड में मौसम का मिजाज बदल जाएगा. इससे तीन दिनों तक भारी बारिश होगी.

झारखंड में अब भी 34 प्रतिशत कम बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में अब भी 34 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 1 जून से 19 सितंबर तक पूरे राज्य में 630.5 मिमी ही बारिश हुई है. जबकि, इस समय सामान्य बारिश रिकॉर्ड 950.9 मिमी है. झारखंड के 24 जिलों में चतरा जिला में सबसे कम बारिश हुई है. यहां अब भी 62 प्रतिशत बारिश कम हुई है. जबकि, सबसे अधिक बारिश साहिबगंज में हुई, वहां फिलहाल बारिश में कोई कमी नहीं है. साहिबगंज के बाद गोड्डा में भी अच्छी बारिश हुई है. हालांकि, वह भी सामान्य से कम ही है. गोड्डा में अभी सामान्य से 5 प्रतिशत कम बारिश हुई है. हालांकि, बीते कुछ दिनों से मानसून सक्रिय रहने के कारण बारिश की कमी थोड़ी कम हुई है.

कम बारिश पर राज्य सरकार का क्या विजन, झारखंड हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

इस साल हुई कम बारिश के कारण झारखंड हाइकोर्ट ने राज्य में नदियों व जलस्रोतों के अतिक्रमण और साफ-सफाई को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की. चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से पूछा कि इस बार मानसून में अब तक वर्षा कम हुई है. रांची सहित राज्यभर में एक समान वर्षा नहीं हुई है. ऐसी स्थिति में लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए राज्य सरकार का क्या विजन है? क्या कोई एक्शन प्लान बनाया गया है या नहीं? खंडपीठ ने राज्य सरकार व रांची नगर निगम को शपथ पत्र के माध्यम से अपना एक्शन प्लान बताने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई 31 अक्तूबर को होगी.

Also Read: राज्य में बारिश कम हुई तो झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- पानी का संकट न हो, क्या है एक्शन प्लान बतायें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें