19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : एक दिन में इतना बरसा मानसून, देश में सबसे ज्यादा बारिश गढ़वा जिले के भवनाथपुर में

वापसी से पहले झारखंड में झूमकर बरसा मानसून. इतनी बारिश हुई कि जगह-जगह पानी भर गया. ऐसा लग रहा था मानो यह कोई नदी है. कई जगहों पानी का वेग इतना तेज था कि लोग उसे पार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे.

झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ जगहों पर भारी वर्षा हुई, तो कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हुई. वापसी से पहले झारखंड में झूमकर बरसा मानसून. सूबे में सबसे ज्यादा वर्षा गढ़वा जिले के भवनाथपुर में रिकॉर्ड की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने सोमवार (2 अक्टूबर) को बताया कि गढ़वा जिले के भवनाथपुर में सबसे ज्यादा 191.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. पूरे झारखंड में सामान्य बारिश की तुलना में 701 फीसदी अधिक वर्षा हुई है. कम से कम पांच स्टेशनों पर 100 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई है. गढ़वा के भवनाथपुर के बाद लातेहार जिले के सरयू में 130 मिलीमीटर, हजारीबाग जिले के हजारीबाग डीवीसी में 126 मिलीमीटर, गढ़वा के केतार में 120 मिलीमीटर और गढ़वा के ही बरडीहा में 114.2 मिलीमटर वर्षा हुई है. राजधानी रांची की बात करें, तो बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (बीएयू) कांके में सबसे ज्यादा 84.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. चतरा के सिलाईचक में 98.5 मिलीमीटर, गढ़वा के मझगांव में 94.6 मिलीमीटर, गिरिडीह के पालगंज में 94.4 मिलीमीटर और गढ़वा के बड़गड़ में 93 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

किस स्टेशन पर हुई कितनी बारिश

हजारीबाग जिले के हेंदीगिर में 92.6 मिलीमीटर, भुरकुंडा में 91 मिलीमीटर, गढ़वा के सगमा और नगरउंटारी में क्रमश: 86.5 मिलीमीटर और 84.4 मिलीमीटर, बोकारो के फुसरो में 82.8 मिलीमीटर, हजारीबाग के कोनेर डीवीसी में 76.6 मिलीमीटर, बोकारो के बोकारो थर्मल में 75.6 मिलीमीटर, पलामू के पलामू एडब्ल्यूएस में 75.5 मिलीमीटर, गढ़वा के धुरकी में 72.5 मिलीमीटर, बोकारो के चंद्रपुरा में 68 मिमी, रामगढ़ के रामगढ़ एडब्ल्यूएस में 67.5 मिमी, लोहरदगा के लोहरदगा एडब्ल्यूएस में 67 मिमी और गुमला जिले के भरनो में 65.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

Also Read: आ गया दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई का वक्त, झारखंड से गुजर रहा ट्रफ, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

झारखंड के किस जिले में कितनी हुई वर्षा|Rain in Jharkhand

अगर जिलों की बात करें, तो बोकारो जिला में सबसे ज्यादा 130.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है. चतरा जिले में 125 मिमी, देवघर में 42.9 मिमी, धनबाद में 96.2 मिमी, दुमका में 28.6 मिमी, पूर्वी सिंहभूम में 34.5 मिमी, गढ़वा में 105.2 मिमी, गिरिडीह में 98.8 मिमी, गोड्डा में 16.6 मिमी, गुमला में 45.1 मिमी, हजारीबाग में 84.6 मिमी, जामताड़ा में 52.4 मिमी, खूंटी में 55 मिमी, कोडरमा में 63.5 मिमी, लातेहार में 79 मिमी, लोहरदगा में 98.8 मिमी, पाकुड़ में 17 मिमी, पलामू में 59.3 मिमी, रामगढ़ में 96.7 मिमी, रांची में 88.2 मिमी, साहिबगंज में 31.6 मिमी, सरायकेला-खरसावां में 26.2 मिमी, सिमडेगा में 21.6 मिमी और पश्चिमी सिंहभूम में 18 मिमी वर्षा हुई.

Also Read: PHOTOS: झारखंड की किसी नदी या गांव का नहीं, ये रांची का नजारा है, एक दिन की बारिश में डूब गई राजधानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें