Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 25-26 अप्रैल से फिर कई जिलों में लू चल सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के गढ़वा, पलामू, कोडरमा तथा गिरिडीह में इसका व्यापक असर पड़ सकता है. 27 अप्रैल के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा और राज्य के पूर्वी हिस्से (संताल परगना) में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है.
लू के बाद बारिश के आसार
झारखंड में एक बार फिर लू चल सकती है. मौसम विभाग की मानें, तो 25-26 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में लू चल सकती है. इनमें पलामू, गढ़वा, कोडरमा व गिरिडीह में इसका व्यापक असर पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि 27 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव आयेगा और मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. आपको बता दें कि झारखंड के कई जिलों में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के कारण शुक्रवार को मौसम का मिजाज थोड़ा बदल गया था. कहीं-कहीं अधिकतम तापमान गिरा. कई जिलों में छिटपुट बारिश भी हुई.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप के इंडिया कैंप में झारखंड की 7 फुटबॉलर
तीन से आठ डिग्री सेल्सियस तक गिरा तापमान
बारिश और बादल के कारण झारखंड के कई जिलों का अधिकतम तापमान तीन से आठ डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. रांची का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस गिर गया. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो से 2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. बारिश के कारण साहिबगंज का अधिकतम तापमान तो 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बोकारो का तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
Also Read: Jharkhand News: फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप के इंडिया कैंप के लिए झारखंड की 7 फुटबॉलरों का चयन
Posted By : Guru Swarup Mishra