Jharkhand Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से झारखंड के लगभग सभी जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है. साथ ही मध्य प्रदेश में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तन का असर भी झारखंड पर पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी रांची की सड़कें जलमग्न हो गयी है. वहीं, रांची-टाटीसिलवे रोड पर एक पेड़ वाहन पर गिर गया, हालांकि जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है. कई जगहों पर मिट्टी के घर गिर गये हैं. रांची-सिमडेगा रोड स्थित लोयंगा मोड़ के समीप फिसलन की वजह से कंटेनर ट्रक पलट गया.
13 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 13 अगस्त तक रांची सहित राज्य के अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. कई जगहों पर 12 अगस्त से मौसम खुलने की संभावना है. 15 अगस्त को आकाश में बादल छाये रहेंगे, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 17 अगस्त के बाद एक बार फिर अच्छी बारिश होने के संकेत हैं. राज्य में एक जून से 11 अगस्त 2022 तक कुल 348.3 मिमी से अधिक बारिश हो गयी है. फिर भी राज्य में सामान्य बारिश से काफी पीछे है. राज्य में मॉनसून के दौरान औसतन 616.5 मिलीमीटर बारिश होती हैै. अभी भी 44 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस कारण इस बार किसान भी चिंतित हैं.
बारिश खेती के लिए अनुकूल
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अब तक रामगढ़ में सबसे अधिक 161.8 मिमी बारिश हुई है. जबकि फुसरो में 115.2 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, दूसरी ओर गढ़वा, चतरा, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा में बारिश की स्थिति अपेक्षाकृत अच्छी नहीं है. राज्य के अन्य जिलों में बारिश हो रही है. कृषि वैज्ञनिकों ने इस बारिश को खेती के लिए उपयुक्त माना है.
इन जिलों में बारिश की स्थिति
24 घंटे में रांची में लगभग 62.5 बारिश हो चुकी हैै. उधर, गुरुवार को जमशेदपुर में 50.2 मिमी, डाल्टनगंज में 13 मिमी, बोकारो में 79.8 मिमी, चतरा में 26.5 मिमी, खूंटी में 14.5 मिमी, रामगढ़ में 107.5 मिमी व सिमडेगा में 33 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.
अगस्त माह में किस वर्ष कितनी बारिश (आंकड़े मिमी में)
वर्ष : बारिश
2011 : 596.7
2012 : 439.7
2013 : 225.1
2014 : 179.2
2015 : 251.0
2016 : 303.6
2017 : 306.7
2018 : 287.0
2019 : 282.6
2020 : 461.3
किस दिन अधिक बारिश (आंकड़े मिमी में)
वर्ष : तारीख : बारिश
2013 : 21 अगस्त : 54.0
2014 : 10 अगस्त : 37.4
2015 : 17 अगस्त : 63.0
2016 : 18 अगस्त : 47.6
2017 : 01 अगस्त : 48.0
2018 : 26 अगस्त : 102.0
2019 : 19 अगस्त : 63.9
2020 : 08 अगस्त : 75.0
Posted By: Samir Ranjan.