Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year 2023 Weather) के दिन राजधानी रांची में बादल छाये रहेंगे. सुबह में धुंध भी रहेगी. नये साल में प्रदेश में बारिश के भी आसार हैं. जी हां. 4 और 5 जनवरी 2023 को बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 4 और 5 जनवरी को रांची, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी.
मौसम केंद्र ने यह भी बताया है कि चूंकि एक जनवरी से ही आसमान में बादल छाये रहेंगे, न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जायेगी. वहीं, अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: नये साल के रंग में भंग डालेगा मौसम का मिजाज! जानें, क्या कहता है IMD
बता दें कि पलामू प्रमंडल में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहां का न्यूनतम तापमान पिछले 4 दिनों से 10 डिग्री से कम है. 28 दिसंबर को पलामू का तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 29 दिसंबर को 7.6 डिग्री, 30 दिसंबर को 8 डिग्री और 31 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
पिछले 24 घंटे के अधिकतम तापमान की बात करें, तो यह चाईबासा में दर्ज किया गया. चाईबासा का उच्चतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान खूंटी में 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड के किसी भी हिस्से में बारिश नहीं हुई.
मौसम विज्ञान विभाग के राजधानी रांची के हिनू में स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि अगले 3-4 दिन में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है. राजधानी रांची में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया, जिसमें आने वाले दिनों में वृद्धि का अनुमान है.
Also Read: Jharkhand Weather: 9 घंटे में 17 डिग्री चढ़ा जमशेदपुर का पारा, क्यों हो रहा सर्दी में गर्मी का एहसास?
बोकारो में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री कम हो गया है. यहां आज न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा. चाईबासा में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम है. चाईबासा का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक है.