23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कब तक चलेगी लू, बारिश के कब हैं आसार?

मौसम केंद्र के अनुसार 13 जून तक राज्य में कहीं-कहीं लहर (हीट वेव) की स्थिति रहेगी. रविवार को राज्य के उत्तर-पूर्वी (संताल परगना) क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

रांची: अगले चार दिनों तक राज्य के लोगों को गर्मी से विशेष राहत की उम्मीद नहीं है. इस दौरान कभी-कभी आकाश में बादल भी छाये रहेंगे. तेज धूप लोगों को परेशान भी करेगी. अधिकतम तापमान अभी की तरह ही रहेगा. अगले चार दिनों तक इसमें कोई विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है. मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 15-16 जून तक कहीं-कहीं लू चल सकती है और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.

कहीं-कहीं हो सकती है बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार 13 जून तक राज्य में कहीं-कहीं उष्ण लहर (हीट वेव) की स्थिति रहेगी. रविवार को राज्य के उत्तर-पूर्वी (संताल परगना) में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 12 जून को राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं बादल और गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान हीट वेव भी चलने की उम्मीद है. 13 जून को राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं उष्ण लहर देखी जा सकती है. राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात या हल्की बारिश हो सकती है. 15-16 जून को आंशिक बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था इतना आपत्तिजनक कि ग्रामीणों को बताने में आती थी शर्म

44 डिग्री पहुंचा डालटनगंज का तापमान

डालटनगंज का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है. शनिवार को यहां का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 39.8 तथा न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह से लोगों को 30 डिग्री तापमान का सामना करना पड़ रहा है. संताल परगना के कई जिलों का अधिकतम तापमान पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. देवघर छोड़ आसपास के जिलों का अधिकतम तापमान 33 -36 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. बंगाल में हुई बारिश के कारण इन जिलों का तापमान गिरा है.

Also Read: बिकती बेटियां: बचपन छीन खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों की जिंदगी बना दे रहे नरक, कैसे धुलेगा ये दाग ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें