रांची: अगले चार दिनों तक राज्य के लोगों को गर्मी से विशेष राहत की उम्मीद नहीं है. इस दौरान कभी-कभी आकाश में बादल भी छाये रहेंगे. तेज धूप लोगों को परेशान भी करेगी. अधिकतम तापमान अभी की तरह ही रहेगा. अगले चार दिनों तक इसमें कोई विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है. मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 15-16 जून तक कहीं-कहीं लू चल सकती है और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.
कहीं-कहीं हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार 13 जून तक राज्य में कहीं-कहीं उष्ण लहर (हीट वेव) की स्थिति रहेगी. रविवार को राज्य के उत्तर-पूर्वी (संताल परगना) में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 12 जून को राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं बादल और गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान हीट वेव भी चलने की उम्मीद है. 13 जून को राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं उष्ण लहर देखी जा सकती है. राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात या हल्की बारिश हो सकती है. 15-16 जून को आंशिक बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
44 डिग्री पहुंचा डालटनगंज का तापमान
डालटनगंज का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है. शनिवार को यहां का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 39.8 तथा न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह से लोगों को 30 डिग्री तापमान का सामना करना पड़ रहा है. संताल परगना के कई जिलों का अधिकतम तापमान पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. देवघर छोड़ आसपास के जिलों का अधिकतम तापमान 33 -36 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. बंगाल में हुई बारिश के कारण इन जिलों का तापमान गिरा है.